दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PKL: दबंग दिल्ली ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को किया रिटेन - दिल्ली

दबंग दिल्ली ने पीकेएल के 7वें सीजन के लिए केवल दो ही खिलाड़ियों मेराज शेख और कप्तान जोगिंदर नरवाल को रिटेन किया है. दिल्ली के मुख्य कोच कृष्ण कुमार हुड्डा का मानना है कि कि इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था

dabbang delhi

By

Published : Apr 6, 2019, 7:15 PM IST

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग के पिछले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दबंग दिल्ली ने लीग के सातवें सीजन के लिए इस बार केवल दो ही खिलाड़ियों मेराज शेख और कप्तान जोगिंदर नरवाल को रिटेन किया है.

जोगिंदर नरवाल अपने साथी खिलाड़ियों के साथ

दबंग दिल्ली के मुख्य कोच कृष्ण कुमार हुड्डा का मानना है कि कि इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें उम्मीद है कि वे इस बार भी टीम के भरोसे पर खरे उतरेंगे.

डिफेंडर कप्तान जोगिदर ने पिछले सीजन में 22 मैचों में 51 अंक हासिल किए थे. लीग के सातवें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आठ और नौ अप्रैल को मुंबई में होगी जबकि लीग की शुरुआत इस बार जुलाई में होगी.

कोच हुड्डा ने मीडिया से कहा, "अगर आप पिछले सीजन को देखें तो जोगिंदर और मेराज ने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जोगिदर ने अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कराया था. उन्होंने अपने अनुभव से टीम का अच्छा नेतृत्व किया है. टीम प्रबंधन को इन पर बहुत ज्यादा विश्वास है और मुझे उम्मीद हैं कि ये हमारे उम्मीदों पर खरे उतरेंगे."

मेराज भी है बेहतरीन खिलाड़ी

मेराज शेख



मेराज ने पिछले सीजन में 19 मैचों से 97 अंक बटोरे थे. कोच ने कहा, "मेराज भी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. कई बार जब टीम मुश्किल में पड़ी है तो उन्होंने अपने अनुभव से टीम को बाहर निकाला है. इसलिए प्रबंधन ने एक रणनीति के तहत इन्हें रिटेन करने का निर्णय लिया है."

दिल्ली की टीम पिछले सीजन-6 में 24 मैचों में 12 में जीत दर्ज की थी. घर में टीम का शानदार प्रदर्शन रहा था, जहां उसने लगातार चार मैच जीते थे.

डिफेंस के साथ रेडिंग की भी कमियां को दूर करेंगे

यह पूछने पर नीलामी में वह रेडर पर ध्यान देंगे या डिफेंडर पर, हुड्डा ने कहा, "मुझे लगता है कि डिफेंस और रेडर, दोनों ने पिछली बार काफी अच्छा काम किया है और आत्मविश्वास के साथ खेला है. नीलामी में भी हम डिफेंस के साथ रेडिंग की भी कमियां दूर करने की कोशिश करेंगे. टीम प्रबंधन के साथ हुई बैठक में हमने दोनों विभागों पर काफी विचार किया है और हम दोनों विभागों पर ध्यान देंगे."

नवीन कुमार और चंद्रन रणजीत को रिटेन नहीं किए जाने पर कोच ने कहा, "इसमें कोई दो राय नहीं है कि दोनों खिलाड़ियों ने पिछली बार काफी अच्छा किया था. उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए स्कोर किए हैं लेकिन रिटेन करने का फैसला प्रबंधन द्वारा सामूहिक रूप से लिया गया है और हम अभी भी उन पर नजर बनाए हुए हैं."

यह पूछे जाने पर कि क्या मेराज को कप्तान के रूप में जोगिदर का विकल्प माना जा सकता है, उन्होंने कहा, "दोनों खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और दोनों के अंदर कई सारी खूबियां भी हैं। लेकिन मुझे लगता है कि मेराज को जोगिदर के विकल्प के रूप में देखना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी। अगर जोगिदर कभी चोटिल हो जाते हैं तो मेराज टीम का नेतृत्व करने में सक्षम है, लेकिन ये सब परिस्थितियों पर निर्भर है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details