पुणे: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-7 में शीर्ष स्थान पर काबिज दबंग दिल्ली केसी के कोच कृष्ण कुमार हुड्डा ने कहा है कि उनकी टीम आगामी मैचों में और बेहतर प्रदर्शन करेगी. दबंग दिल्ली इस सीजन में 14 मैचों में 11 जीत के साथ 59 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है.
टीम को अब पुणे लेग के अपने पहले मैच में रविवार को श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दो बार की उपविजेता गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के खिलाफ मैट पर उतरना है.
हुड्डा ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा,"मुझे अपनी टीम पर पूरा विश्वास और भरोसा है कि आगे आने वाले समय में हमारी टीम और बेहतर प्रदर्शन करेगी. खिलाड़ियों और टीम को अपनी मेहनत और ट्रेनिंग पर यकीन है. हमारे खिलाड़ी परिणाम की चिंता किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और ये चीज आपको मैट पर भी दिखाई देगी."
दबंग दिल्ली की टीम इस सीजन में लगातार आठ मैच जीतते आ रही थी. लेकिन कोलकाता में लेग में आकर ये विजय रथ रूक गया था और उसे हरियाणा स्टीलर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
हालांकि टीम ने फिर से जीत की पटरी पर लौटते हुए अपने पिछले मैच में तमिल थलाइवाज को 50-34 से करारी शिकस्त दी थी.