दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PKL-7 :दबंग दिल्ली ने लगाया जीत का चौका - दबंग दिल्ली

प्रो कबड्डी लीग सातवें सीजन के 27वें मैच में दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-24 से हराकर पांइट्स टेबल में शीर्ष हासिल कर लिया है.

PKL

By

Published : Aug 6, 2019, 8:00 AM IST

पटना : नवीन कुमार के 12 और चंद्रन रंजीत के 10 अंकों के दम पर दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 27वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-24 से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. दबंग दिल्ली की पांच मैचों में ये चौथी जीत है. टीम अब 21 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, जयपुर को पांच मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है.

मैच के दौरान दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी

पहले हाफ की समाप्ति के बाद दबंग दिल्ली 16-10 से आगे थी. दूसरे हाफ में भी लगातार अंक लेते हुए एक समय अपनी बढ़त को 29-17 तक पहुंचा दिया और फिर 35-24 से जीत दर्ज कर ली.

UTT: गोवा चैलेंजर्स को हराकर यू मुम्बा ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

दिल्ली ने रेड से 21, टैकल से 8, ऑलआउट से 4 और 2 अतिरिक्त अंक लिए. जयुपर की ओर से दीपक हुड्डा ने 11 अंक बटोरे. जयुपर को रेड से 19, टैकल से 3 और 2 अतिरिक्त अंक मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details