पटना : नवीन कुमार के 12 और चंद्रन रंजीत के 10 अंकों के दम पर दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 27वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-24 से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. दबंग दिल्ली की पांच मैचों में ये चौथी जीत है. टीम अब 21 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, जयपुर को पांच मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है.
पहले हाफ की समाप्ति के बाद दबंग दिल्ली 16-10 से आगे थी. दूसरे हाफ में भी लगातार अंक लेते हुए एक समय अपनी बढ़त को 29-17 तक पहुंचा दिया और फिर 35-24 से जीत दर्ज कर ली.