बर्मिंघम: दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की भारतीय जोड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वॉश के मिश्रित युगल स्पर्धा में रविवार को यहां कांस्य पदक जीता. भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक के प्लेऑफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लोबन डोना और कैमरून पिले की जोड़ी को सीधे गेमों में 11-8, 11-4 से शिकस्त दी. खास बात यह है कि 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों का फाइनल इन्हों दोनों जोड़ियों के बीच खेला गया था और तब भारतीय जोड़ी ने रजत पदक इस जीता था.
दीपिका, सौरव की जोड़ी ने स्क्वॉश मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता - राष्ट्रमंडल खेल स्क्वॉश मिश्रित युगल स्पर्धा
दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की भारतीय जोड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वॉश के मिश्रित युगल स्पर्धा में रविवार को यहां कांस्य पदक जीता.
दीपिका, सौरव की जोड़ी ने स्क्वॉश मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीताEtv Bharat
रविवार को कांस्य पदक प्लेऑफ में हालांकि दीपिका और घोषाल ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
घोषाल के लिए इन खेलों का यह दूसरा पदक है. उन्होंने इसी सप्ताह पुरुष एकल में कांस्य पदक जीता है , जो इस वर्ग में देश का पहला पदक है.
ये भी पढ़ें- CWG 2022: विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक