बर्मिंघम: भारतीय जिम्नास्ट योगेश्वर सिंह राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के पुरुष ऑल-राउंड फाइनल में रविवार को 15वें स्थान पर रहे. तीन बार विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले चुके हरियाणा के जिम्नास्ट ने इस स्पर्धा में 74.700 का समग्र स्कोर बनाया.
इस स्पर्धा के तीनों पदक इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जीते. जैक जरमन ने 83.450 के कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि जेम्स हॉल (82.900) और मारिओस जॉर्जियो (81.751) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए.