बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8वें दिन शुक्रवार को सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. बर्मिंघम स्टेडियम में सुरक्षा अधिकारियों ने सिक्युरिटी अलर्ट जारी किया. बर्मिंघम में छत में लगे स्पीकर गिरने की वजह से कुश्ती के मैच रोक दिए गए थे.
इस दौरान भारतीय रेसलर भी मौजूद थे. अब ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:45 बजे शुरू होंगे. भारत के बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने ट्वीट किया, हम सुरक्षा जांच के लिए कुछ समय के लिए खेलों को रोक रहे हैं. अनुमति मिलने के बाद फिर से खेले शुरू होंगे.