दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के बाद बर्मिंघम में दो पाकिस्तानी मुक्केबाज लापता

पाकिस्तानी अधिकारियों ने अब लापता मुक्केबाजों का पता लगाने के लिए इंग्लैंड सरकार से संपर्क किया है. इससे पहले राष्ट्रीय तैराक फैजान अकबर जून में हंगरी में फिना विश्व चैंपियनशिप से गायब हो गए थे जिनका पता अब तक नहीं चल सका है.

commonwealth games 2022  CWG 2022  Two Pakistani boxers missing in Birmingham  Two Pakistani boxers missing after Commonwealth Games  बर्मिंघम में दो पाकिस्तानी मुक्केबाज लापता  राष्ट्रमंडल खेलों के बाद दो पाकिस्तानी मुक्केबाज लापता  राष्ट्रमंडल खेलों 2022
commonwealth games 2022

By

Published : Aug 11, 2022, 9:40 AM IST

कराची:राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (commonwealth games 2022) की समाप्ति के बाद से बर्मिंघम में दो पाकिस्तानी मुक्केबाज लापता हो गए हैं. राष्ट्रीय महासंघ ने बुधवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तानी मुक्केबाजी महासंघ (पीबीएफ) के सचिव नासिर तांग ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मुक्केबाज सुलेमान बलूच और नजीरुल्लाह टीम के इस्लामाबाद रवाना होने से कुछ घंटे पहले गायब हो गए.

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का समापन सोमवार को हुआ. तांग ने कहा, उनके पासपोर्ट सहित यात्रा दस्तावेज अभी भी महासंघ के उन अधिकारियों के पास हैं जो मुक्केबाजी टीम के साथ खेलों में गए थे. उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने ब्रिटेन में पाकिस्तान उच्चायोग और लंदन में संबंधित अधिकारियों को सुलेमान और नजीरुल्लाह के लापता होने के बारे में सूचित कर दिया है.

यह भी पढ़ें:फुटबॉल: कतर वर्ल्ड कप एक दिन पहले शुरू करने की योजना

तांग ने कहा कि लापता मुक्केबाजों के दस्तावेज पाकिस्तान से आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार रखे गए थे. पाकिस्तान ओलंपिक संघ (पीओए) ने लापता मुक्केबाजों के मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.

पाकिस्तान राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कोई भी पदक नहीं जीत पाया. देश ने भारोत्तोलन और भाला फेंक में दो स्वर्ण सहित इन खेलों में आठ पदक जीते. मुक्केबाजों के लापता होने की घटना राष्ट्रीय तैराक फैजान अकबर के हंगरी में फिना विश्व चैंपियनशिप से गायब होने के दो महीने बाद हुई है. हालांकि अकबर ने चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा तक पेश नहीं की और बुडापेस्ट पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद अपने पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों के साथ गायब हो गया. जून के बाद से उसका पता नहीं चल सका है.

पीटीआई-भाषा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details