बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (commonwealth games 2022) में गुरुवार को इंग्लैंड और कनाडा के बीच पुरुष हॉकी मैच खेला गया. इस मुकाबले के दौरान दो खिलाड़ियों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली. इस लड़ाई को देखकर दर्शक आश्चर्यचकित रह गए. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि रेफरी को आकर बीच-बचाव करना पड़ा. इस मैच के दौरान कनाडा के बलराज पनेसर और इंग्लैंड के क्रिस ग्रिफिथ ने एक दूसरे की गर्दन पकड़ ली और मैदान पर ही भिड़ गए.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अंतिम-8 (Semifinal) में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी थी. इसके लिए इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी कनाडा के खिलाफ गोल करने के लिए लगातार आक्रमण खेल दिखा रहे थे. तभी कनाडा के खिलाड़ी बलराज पनेसर की हॉकी स्टिक इंग्लैंड के ग्रिफिथ के हाथ पर लगी और फंस गई. इससे इंग्लिश खिलाड़ी गुस्से में आ गए और पनेसर को धक्का दे दिया. जिससे पनेशर आगबबूला हो गए और उन्होंने ग्रिफिथ की गर्दन पकड़ ली. फिर दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे का टी-शर्ट (T-Shirt) पकड़ा और खींचने लगे.