बर्मिंघम:भारत की जुडोका सुशीला देवी लिकमाबाम 48 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है. वह स्वर्ण भी जीत सकती हैं. सुशीला देवी राष्ट्रमंडल खेलों में जूडो में भारत के लिए पदक जीतने वालीं पहली भारतीय महिला हैं.
बता दें, सुशीला साल 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए रजत पदक जीता था. सुशीला ने सेमीफाइनल में मॉरिशस की प्रिसिल्ला मोरांद को इपपोन से हराया. जूडो में तीन तरह से स्कोरिंग होती है. इसे इपपोन, वजा-आरी और यूको कहते हैं. इपपोन तब होता है, जब खिलाड़ी सामने वाले खिलाड़ी को थ्रो करता है और उसे उठने नहीं देता. इपपोन होने पर एक फुल पॉइंट दिया जाता है और खिलाड़ी जीत जाता है. सुशीला ने इसी तरह से जीत हासिल की.