बर्मिंघम:भारत के नाम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एक और मेडल पक्का हो गया है. स्क्वैश के महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल में भारत की सुनैना सारा कुरुविला ने पाकिस्तान की फैजा जफर को हराकर रजत पदक पक्का कर लिया है. उन्होंने जफर को 11-2, 11-4, 11-5 से हरा दिया.
भारत के दिग्गज स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के पॉल कोल से हार गए हैं. उन्हें पॉल कोल ने 3-0 से हरा दिया. सौरव तीन गेमों में से एक भी गेम नहीं जीत पाए. कोल ने उन्हें पहले गेम में 11-9, दूसरे गेम में 11-4 और तीसरे गेम में 11-1 से हराया. अब वह बुधवार को कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेंगे.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: टेबल टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, मेंस टीम इवेंट में लगातार दूसरी बार चैंपियन
भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली हार
भारतीय महिला हॉकी टीम को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड से 3-1 से हार झेलनी पड़ी है. भारत ने पहला मुकाबला घाना के खिलाफ 5-0 से जीता था, लेकिन पूल ए के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: वेटलिफ्टिंग में विकास ठाकुर ने जीता सिल्वर मेडल, देश को मिला 12वां पदक
बताते चलें, राष्ट्रमंडल खेलों में भारत अब तक कुल 12 पदक जीत चुका है, जिसमें पांच स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं. लॉन बॉल में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर लिया. उसने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराया. टेबल टेनिस में पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. विकास ठाकुर ने वेटलिफ्टिंग में रजत जीता.