दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे शरत कमल और निकहत जरीन - निकहत जरीन

शरत ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 कुल चार पदक अपने नाम किए. उन्होंने पुरुष टीम और मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक, जबकि पुरुष युगल में रजत पदक हासिल किया. वहीं, दूसरी तरफ जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.

commonwealth games 2022  CWG 2022 Closing Ceremony  Sharath Kamal  Nikhat Zareen  losing ceremony ofnCWG 2022  Sharath and Nikhat will be the flag bearers  शरत कमल  निकहत जरीन  राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के समापन समारोह
commonwealth games 2022

By

Published : Aug 8, 2022, 3:12 PM IST

बर्मिंघम:स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (commonwealth games 2022) के समापन समारोह (Closing Ceremony) में भारत के ध्वजवाहक होंगे. चालीस साल के शरत ने इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल चार पदक अपने नाम किए.

उन्होंने पुरुष टीम और मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक, जबकि पुरुष युगल में रजत पदक हासिल किया. उन्हें आज पुरुष एकल के स्वर्ण पदक मैच में खेलना है. वहीं, दूसरी तरफ मुक्केबाज निकहत जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.

भारतीय दल प्रमुख राजेश भंडारी ने पीटीआई से कहा, निकहत जरीन और शरत कमल समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे. ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम और राष्ट्रमंडल स्वर्ण के बीच ऑस्ट्रेलिया की दीवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details