दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022 Medal Tally: नौ पदकों के साथ छठे स्थान पर भारत - कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत

पहले दिन की ही तरह चौथे दिन भी ऑस्ट्रेलिया ही शीर्ष पर है. वहीं, भारत की झोली में तीन स्वर्ण सहित कुल नौ पदक आ चुके हैं.

CWG 2022 Medal Tally  India remains in sixth place with nine medals  commonwealth games 2022  india number six in CWG 2022  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मेडल टैली  sports news in hindi
CWG 2022 Medal Tally

By

Published : Aug 2, 2022, 9:41 AM IST

बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (commonwealth games 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाकर मेडल टैली में पहला स्थान पक्का कर लिया. वहीं, भारत के वेटलिफ्टरों ने सिर्फ रिकॉर्ड वजन नहीं उठाए, बल्कि मेडल जीतने की उम्मीदों का भार भी सफलतापूर्वक उठाया और मेडल टैली में छठे स्थान पर पहुंचा दिया. बता दें, भारत के लिए चौथा दिन काफी सफल रहा. चौथे दिन भारत ने तीन मेडल अपने नाम किए.

भारत को उम्मीद होगी, कि मंगलवार को लॉन बॉल, बैडमिंटन मिक्स्ड टीम और टेबल टेनिस मेंस टीम के फाइनलों में गोल्ड मिले, जबकि वेटलिफ्टिंग समेत अन्य इवेंट्स में भी मेडल की संभावना बने, ताकि स्थिति में और सुधार हो सके.

यह भी पढ़ें:हरजिंदर ने भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीता

सोमवार 1 अगस्त को गेम्स के चौथे दिन भारत की झोली में तीन पदक आए जिससे भारत के पदकों की संख्या नौ हो गई है. चौथे दिन सबसे पहले जुडोका सुशीला देवी सिल्वर, वेटलिफ्टिर विजय यादव ने ब्रॉन्ज़ और वेटलिफ्टिर हरजिंदर कौर ने महिलाओं के 71 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details