बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का तीसरा दिन भी पूरा हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन भी अपना दबदबा बनाए रखा और मेडल टैली में पहले स्थान पर अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत की. वहीं भारत के वेटलिफ्टरों ने सिर्फ रिकॉर्ड वजन नहीं उठाए, बल्कि मेडल जीतने की उम्मीदों का भार भी सफलतापूर्वक उठाया और मेडल टैली में छठे स्थान पर पहुंचा दिया.
बता दें कि रविवार को भारत के लिए दो युवा वेटलिफ्टरों ने अपने डेब्यू गेम्स में ही सुनहरी सफलता हासिल की थी. इसकी शुरुआत 19 साल के जैरेमी लालरिनुंगा ने की. पुरुषों के 65 किलो में जैरेमी ने भारत के लिए दिन का पहला और गेम्स का दूसरा गोल्ड जीता. फिर दिन के आखिरी इवेंट में पुरुषों के 73 किलो में 20 साल के अचिंत श्यूली ने दिन का दूसरा और कुल तीसरा गोल्ड जीता.