दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत का 14वां पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय वेटलिफ्टर्स का जलवा बरकरार है. वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) ने पुरुषों के 109 किलोग्राम कैटेगरी में कुल 355 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.

CWG 2022 Lovepreet Singh wins bronze medal in men 109kg weightlifting final
CWG 2022 Lovepreet Singh wins bronze medal in men 109kg weightlifting final

By

Published : Aug 3, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 4:45 PM IST

बर्मिंघम:वेटलिफ्टिंग के 109 किग्रा भार वर्ग में भारत के लवप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीत लिया है. स्नैच राउंड में उन्होंने 163 किग्रा भार उठाया था. वहीं, क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 185 किग्रा भार उठाया. इस तरह उन्होंने मुकाबले में कुल 355 किग्रा भार उठाया. भारत को वेटलिफ्टिंग में नौवां पदक मिला है. वहीं, कुल पदकों की संख्या 14 हो गई है.

बता दें, लवप्रीत सिंह 355 किग्रा भार उठाने में सफल रहे. लवप्रीत ने स्नैच राउंड में 163 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 192 किलो भार उठाया. कैमरून के जूनियर पेरिसलेक्स 361 किलो भार के साथ स्वर्ण जीतने में कामयाब रहे. वहीं, समोआ के जैक हितिला ओपेलोग ने 358 किलो के साथ रजत पदक जीता.

लवप्रीत का प्रदर्शन

स्नैच राउंड:लवप्रीत ने पहले प्रयास में 157 किग्रा भार उठाने का फैसला किया, इसमें वह सफल भी रहे. इसके बाद उन्होंने भार को बढ़ाते हुए 161 और 163 किलो भार भी उठाया.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: 5वें दिन के बाद अंक तालिका में कहां है भारत, जीत चुका है 13 मेडल

क्लीन एंड जर्क:लवप्रीत ने पहले प्रयास में 185 किलो भार उठाकर बेहतरीन शुरुआत की. इसके बाद दूसरे प्रयास में 189 और तीसरे प्रयास में 192 किलो भार उठाया.

वेटलिफ्टिंग में भारत के पदक विजेता

  • मीराबाई चानू- स्वर्ण
  • जेरेमी लालरिनुंगा- स्वर्ण
  • अचिंता शेउली- स्वर्ण
  • संकेत महादेव सरगर- रजत
  • बिंदियारानी देवी- रजत
  • विकास ठाकुर- रजत
  • गुरुराज ठाकुर- कांस्य
  • हरजिंदर कौर- कांस्य
  • लवप्रीत सिंह- कांस्य
Last Updated : Aug 3, 2022, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details