बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. जूडो में +78 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की तूलिका मान स्वर्ण पदक से चूक गई हैं. उन्हें फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन ने इपपोन से हरा दिया है. इस तरह तूलिका को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.
जूडो में तीन तरह से स्कोरिंग होती है. इसे इपपोन, वजा-आरी और यूको कहते हैं. इपपोन तब होता है, जब खिलाड़ी सामने वाले खिलाड़ी को थ्रो करता है और उसे उठने नहीं देता. इपपोन होने पर एक फुल पॉइंट दिया जाता है और खिलाड़ी जीत जाता है. सारा ने सेमीफाइनल में इसी तरह से जीत हासिल की.
इससे पहले तूलिका ने भी वजा-आरी से पॉइंट हासिल कर लिया था. अगर थ्रो कम ताकत से किया गया, तो उसे वजा-आरी कहते हैं. इसमें आधा पॉइंट दिया जाता है. किसी खिलाड़ी के दो बार वजा-आरी करने पर एक फुल पॉइंट मिलता है और वह खिलाड़ी विजेता बनता है. हालांकि, तूलिका जब तक दूसरी बार वजा-आरी या इपपोन की कोशिश करतीं, उससे पहले सारा ने इपपोन करके मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: भारत ने बारबाडोस को 100 रन से दी मात, सेमीफाइनल में बनाई जगह
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अबतक 18 मेडल मिले हैं जिसमें पांच गोल्ड, छह सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. खास बात यह है कि इसमें दस मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं. वहीं जूडो में तीन मेडल जबकि लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और स्क्वॉश में भारत को एक मेडल मिला है.