बर्मिंघम: 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (commonwealth games 2022) का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा. भारत का बर्मिंघम में रविवार का दिन शानदार रहा. वेटलिफ्टिंग में भारत ने दो गोल्ड मेडल और जीते. पहले जेरेमी लालरिननुंगा ने गोल्ड दिलाया फिर 73 किग्रा में अचिंता शेउली ने भारत को अब तक का तीसरा सोना दिला दिया. राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार (1 अगस्त) को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है. चौथे दिन मेंस हॉकी टीम के लिए बड़ा दिन होने वाला है.
राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार (1 अगस्त) को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है.
(भारतीय समयानुसार)
तैराकी:
पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई हीट 6 – साजन प्रकाश (शाम 3.51 बजे)
टेबल टेनिस:
पुरुष टीम सेमीफाइनल (रात 11.30 बजे)
मुक्केबाजी:
48-51 किग्रा राउंड ऑफ 16: अमित पंघाल (शाम 4.45 बजे)
54-57 किग्रा : हुसमउद्दीन मोहम्मद (शाम 6 बजे)
75-80 किग्रा: आशीष कुमार (मंगलवार को सुबह एक बजे)
साइकिलिंग:
महिला कीरेन पहला दौर – त्रियशा पॉल, शुशिकला अगाशे, मयूरी ल्यूट (शाम 6.32 बजे)
पुरुषों की 40 किमी प्वाइंट रेस क्वालीफाइंग – नमन कपिल, वेंकप्पा केंगलकुट्टी, दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह (शाम 6.52 बजे)
पुरुषों की 1000 मीटर टाइम ट्रायल फाइनल – रोनाल्डो लैटनजम, डेविड बेकहम (रात 9.37 बजे)
महिलाओं की 10 किमी स्क्रैच रेस फाइनल: मीनाक्षी (रात 9:37 बजे)