बर्मिंघम:ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के दो गोल की वजह से भारतीय महिला टीम ने 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान की शुरूआत शुक्रवार को पूल ए के मुकाबले में घाना के खिलाफ 5-0 से बड़ी जीत के साथ की. भारतीय टीम, इस महीने की शुरूआत में नीदरलैंड और स्पेन में एफआईएच महिला विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बेहतर खेलने की कोशिश कर रही थी, उसने एक अस्थायी शुरूआत की, पहले दो क्वॉर्टर में एक-एक गोल किया और तीसरे में दो गोल किए. अंत में चौथी तिमाही में एक गोल के साथ चीजों को अपने पक्ष में कर लिया.
गुरजीत कौर ने तीसरे मिनट में भारत के लिए स्कोरिंग की शुरूआत की, जब उन्होंने पेनल्टी कार्नर पर ड्रैग फ्लिक की मदद से भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. फॉरवर्ड नेहा ने 28वें मिनट में फील्ड गोल कर 2-0 की बढ़त बना ली. संगीता कुमारी ने 36वें मिनट में तीसरा से गोल किया, लेकिन गुरजीत ने पेनल्टी स्ट्रोक में गोल कर भारत को 4-0 की बढ़त दिलाने में कामयाब रही. यंगस्टर सलीमा टेटे ने खेल खत्म होने से चार मिनट में भारत के लिए पांचवां गोल किया.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: सिंधु-श्रीकांत की दमदार जीत, भारत ने बैडमिंटन में पाक को हराया