बर्मिंघम:भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में बुधवार को पूल बी के अपने तीसरे मुकाबले में कनाडा को 8-0 से हराया. टीम ने टूर्नामेंट का आगाज घाना को 11-0 से हराकर धमाकेदार अंदाज में किया था और दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ खेला था. भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह (7वें, 56वें मिनट), अमित रोहिदास (10वें मिनट), ललित उपाध्याय (20वें मिनट), गुरजंत सिंह (27वें मिनट), आकाशदीप सिंह (38वें, 60वें मिनट) और मंदीप सिंह (58वें मिनट) ने गोल किए.
आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय पुरुष टीम ने पहले क्वॉर्टर में आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और पांचवें मिनट में एक के बाद एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी. टीम को पहली सफलता तब मिली, जब मुकाबले के 7वें मिनट में हरमनप्रीत ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई और इसी के साथ हरमनप्रीत सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का अपना पांचवां गोल दागा.
इसके बाद अमित रोहिदास ने 10वें मिनट में गेंद को अपने कब्जे में लेते हुए एक शानदार फील्ड गोल किया. इस तरह पहले क्वॉर्टर की समाप्ति तक भारत ने 2-0 से बढ़त बरकरार रखी और भारतीय टीम ने अधिकांश समय गेंद की पोजेशन अपने पास ही रखी. भारतीय टीम ने दूसरे क्वॉर्टर की शुरुआत भी अपने चित-परिचित अंदाज में की और कनाडा पुरुष टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया. 20वें मिनट में भारत ने एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे हरमनप्रीत ने गोल में तब्दील करने का प्रयास किया, लेकिन विपक्षी गोलकीपर ने इसे सुरक्षित कर लिया.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत का 14वां पदक
हालांकि, भारत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. इस बार ललित उपाध्याय ने बिना मौका गवाएं, इसे गोल में तब्दील कर टीम को 3-0 से बढ़त दिलाई और राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अपना तीसरा गोल किया. भारतीय खिलाड़ी कनाडा के ऊपर पूरी तरह से हावी रही और हाफ टाइम खत्म होने से तीन मिनट पहले गुरजंत सिंह ने एक शानदार फील्ड गोल करते हुए टीम को हाफ टाइम तक 4-0 से बढ़त दिलाई.
वहीं, कनाडाई खिलाड़ी कीगन परेरा ने 28वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय गोलीकपर कृष्ण पाठक ने बड़ी आसानी से इसे सुरक्षित कर लिया. तीसरे क्वॉर्टर में भी भारतीय खिलाड़ियों ने कई मौके बनाए, लेकिन 38वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने एक बेहतरीन फील्ड गोलकर स्कोर 5-0 पर पहुंचा दिया. जबकि कनाडाई फील्ड हॉकी खिलाड़ी फ्लोरिस वैन सन ने 38वें मिनट में गोल करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय गोलकीपर ने गोल का आसानी से बचाव कर लिया.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: बॉक्सिंग में नीतू और हुसामुद्दीन का पदक पक्का
एक तरफे मुकाबले में भारत शुरू से ही हावी रहा और चौथे क्वॉर्टर के खत्म होने से चार मिनट पहले हरमनप्रीत सिंह ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर 6-0 से बढ़त दिलाई और मुकाबले खत्म होने से दो मिनट पहले मंदीप ने सिंह ने फील्ड गोलकर राष्ट्रमंडल खेल 2022 का अपन चौथा गोल दागा. मैच के आखिरी पल में आकाशदीप ने एक और गोल कर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना तीसरा गोल किया. भारत ने मुकाबले के अंतिम समय तक कनाडाई टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया और 8-0 से जीत हासिल की. भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 4 अगस्त को वेल्स के खिलाफ खेलेगी. भारत पूल बी में 7 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है.