बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में चौथे दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत की झोली में तीन पदक आए. वहीं, बात करें लॉन बॉल्स मैच की तो भारतीय महिला फोर्स टीम (India Women's Fours team) ने इतिहास रच दिया है. ये पहली बार है जब भारत लॉन बॉल्स के किसी भी कैटेगरी के फाइनल में पहुंचा है. लॉन बॉल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की महिला फोर्स टीम ने शानदार मैच जीता और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया.
इसके साथ ही CWG 2022 में भारत को गोल्ड या सिल्वर मेडल मिलना तय हो गया. भारतीय विमेंस टीम ने लॉन बॉल्स में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराया. लवली चौबे (लीड), पिंकी (सेकेंड), नयनमोनी सेकिया (थर्ड) और रूपा रानी टिर्की (स्किप) की भारतीय महिला फोर्स टीम मंगलवार यानी आज स्वर्ण पदक के मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.
लॉन बॉल्स खेल के नियम
ये खेल हमेशा से ही प्रचलित रहा है, लेकिन देश में इतना नहीं जाना जाता. इसके नियम के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते होंगे. इसके नियम के बारे में हम आपको बता रहें हैं. दरअसल इस खेल में एक बॉल को मैदान पर फेंका जाता है. यानी की उसे रोल कर के खिलाड़ी द्वारा आगे डाला जाता है. इस खेल में एक शब्द का प्रयोग होता है जिसे जैक (लक्ष्य) कहते हैं. खेल में एक टार्गेट होता है जो गेंद की तरह होता है जिसे जैक कहते हैं. यानी खिलाड़ी को बॉल को इस जैक तक पहुंचाना होता है.