बर्मिंघम:आखिरी क्वॉर्टर में अधिकांश समय नौ खिलाड़ियों के साथ खेलने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और तीन गोल गंवाने के कारण राष्ट्रमंडल खेलों के अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड से 4-4 से ड्रॉ खेला.
भारतीय टीम एक समय 4 -1 से आगे थी, लेकिन इंग्लैंड ने आखिरी क्वॉर्टर में तीन गोल करके पासा पलट दिया. भारत के गुरजंत सिंह को आखिरी क्वॉर्टर में पीला कार्ड मिला, जबकि वरूण कुमार को दो पीले कार्ड देखने के कारण बाहर होना पड़ा. भारत के लिए मनदीप सिंह ने दो, हरमनप्रीत सिंह और ललित उपाध्याय ने एक-एक गोल किया.
इंग्लैंड के लिए निकोलस बेंडुरक ने दो, लियाम अंसेल और फिलीप रोपेर ने एक-एक गोल दागा. इंग्लैंड ने इसके साथ ही पिछले साल टोक्यो ओलंपिक क्वॉर्टर फाइनल में भारत से मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया. पूल बी के पहले मैच में भारत ने घाना को 11-0 से हराया था.
यह भी पढ़ें:CWG 2022, Day 4: सुशीला ने जीता सिल्वर और विजय ने जीता ब्रॉन्ज, भारत के नाम 8 मेडल