हैदराबाद:कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें संस्करण का आयोजन इस बार बर्मिंघम में हो रहा है, जिसका उद्घाटन समारोह अलेक्जेंडर स्टेडियम में भारतीय समयानुसार गुरुवार रात 11:30 बजे हुआ. उद्घाटन समारोह में भारत की तरफ से पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह ध्वजवाहक रहे. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें भारत के 213 खिलाड़ी शामिल हैं.
साल 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की अधिकतम पदक जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि टीम के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ-साथ निशानेबाजी और तीरंदाजी प्रतियोगिता को खेलों में न शामिल करने से भी भारतीय टीम को नुकसान हुआ है. आज से सभी खेलों में भारत के सभी हाई प्रोफाइल एथलीट मजबूती के साथ मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश करते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें:रंगारंग समारोह के बीच पीएम मोदी ने किया 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्धाटन
29 जुलाई को इन खेलों में अपना दम दिखाएंगे भारतीय खिलाड़ी
- बैडमिंटन (समय- 6.30 PM)
खिलाड़ी- अश्विनी पोनप्पा और बी सुमीत रेड्डी (मिश्रित युगल)
मैच- इंडिया बनाम पाकिस्तान
- क्रिकेट (समय- 4.30 PM)
मैच- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- हॉकी (समय- 6.30 PM)
मैच- भारत बनाम घाना
- टेबल टेनिस (समय- 2 PM)
महिला टीम (राउंड 1)