बर्मिंघम:भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (commonwealth games 2022) के मिश्रित युगल में श्रीजा अकुला (Sreeja Akula) के साथ स्वर्ण पदक जीता. वहीं, बेहतरीन प्रदर्शन करके पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया. अचंता और श्रीजा की जोड़ी ने मलेशिया के जावेन चुंग और कारेन लाइने को 11.4, 9.11, 11.5, 11.6 से हराकर पीला तमगा जीता. इससे पहले पुरुष एकल सेमीफाइनल में पिछली बार गोल्ड कोस्ट में कांस्य पदक जीतने वाले 40 साल के शरत कमल ने मेजबान देश के पॉल ड्रिंकहाल को 11.8, 11.8, 8.11, 11.7, 9.11, 11.8 से हराया.
वह 2006 में मेलबर्न खेलों में फाइनल में पहुंचे थे और स्वर्ण पदक जीता था. फाइनल में पहुंचने के साथ ही उनका कम से कम रजत पदक पक्का हो गया जिससे राष्ट्रमंडल खेलों में उनके 12 पदक हो गए हैं. वहीं, भारत के जी साथियान सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड से 5.11, 11.4, 8.11, 9.11, 9.11 से हार गए. अब वह कांस्य पदक के लिए पॉल ड्रिंकहाल से खेलेंगे. इससे पहले शरत कमल और जी साथियान ने पुरुष युगल स्पर्धा में रजत पदक जीता जबकि श्रीजा अकुला महिला एकल में कांस्य पदक से चूक गई.
यह भी पढ़ें:भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी, रजत पदक से करना पड़ा संतोष
शरत कमल और साथियान को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल और लियाम पिचफोर्ड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 3.2 ( 8.11, 11.8, 11.3, 7.11, 11.4) से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरूआत करते हुए पहला गेम 11.8 से जीत लिया था लेकिन मेजबान जोड़ी ने जल्दी ही वापसी करके स्कोर बराबर कर दिया. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने तीसरा गेम जीतकर बराबरी की लेकिन भारतीय जोड़ी ने फिर स्कोर 2.2 से बराबर कर दिया. निर्णायक आखिरी गेम में इंग्लैंड की जोड़ी भारतीयों पर भारी पड़ी.
इससे पहले श्रीजा अकुला को महिला एकल कांस्य पदक प्लेऑफ में आस्ट्रेलिया की यांग्जी लियू से 3.4 से हार का सामना करना पड़ा. श्रीजा को डेढ़ घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में वापसी करने के बावजूद 11.3, 6.11, 2.11, 11.7, 13.15, 11.9, 7.11 से हार गईं. हैदराबाद की खिलाड़ी ने नर्वस लियू के खिलाफ अच्छी शुरूआत कर पहला गेम 11.3 से जीत लिया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वापसी करते हुए आक्रामकता दिखाई और दूसरे गेम को 11.6 से जीतकर बराबरी पर आ गईं और उन्होंने तीसरा गेम भी 11.2 से जीतकर बढ़त बना ली.
यह भी पढ़ें:दीपिका, सौरव की जोड़ी ने स्क्वॉश मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता
श्रीजा ने हार नहीं मानने का जज्बा दिखाते हुए चौथा गेम 11.7 से जीत लिया. अब दोनों 2.2 की बराबरी पर थी लेकिन लियू पांचवें गेम में 15 .13 से जीतकर बढ़त बनाने में कामयाब रहीं. पर छठे गेम में श्रीजा ने अपनी ‘क्लास’ दिखायी और 1.7 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इसे 11.9 से जीत लिया. लेकिन निर्णायक गेम में वापसी के बावजूद श्रीजा हार गईं. उन्होंने 1.6 से पिछड़ने के बाद इसे 5.8 कर दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीत लिया.