बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एक और भारतीय पदक पक्का हो गया है. पैरा टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स (क्सासेस 3-5) में भाविना पटेल ने यह मेडल पक्का किया है. उन्होंने इस स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की सू बैली को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
भाविना ने इंग्लैंड की पैरा खिलाड़ी को 11-6, 11-6, 11-6 से एकतरफा शिकस्त देकर अपना सिल्वर मेडल पक्का किया. इससे पहले भाविना ने अपने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भी एकतरफा जीत दर्ज की थी. उन्होंने फिजी की अकानिसी लाटू को 11-1, 11-5, 11-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
भाविना पटेल पहली बार साल 2011 में हुई थाइलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप से लाइमलाइट में आई थीं. उन्होंने पैरा टेबल टेनिस के इवेंट में गोल्ड जीता था. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता. वह यहीं नहीं रूकी, इसके बाद उन्होंने साल 2017 में एक बार फिर एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मेडल जीता. इस बार उन्हें ब्रॉन्ज हाथ लगा.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: हॉकी मुकाबले में बवाल, लाइव मैच में खिलाड़ियों ने की हाथापाई