बर्मिंघम:दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कुश्ती में भारत का चौथा पदक पक्का किया. उन्होंने कनाडा के एलेक्जेंडर मूर को 86 किग्रा वर्ग में 3-1 से हराया. दूसरी ओर, भारत के मोहित ग्रेवाल कनाडा के अमरवीर ढेसी से हार गए. ग्रेवाल ने यह मुकाबला 2-12 से गंवाया.
भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने महिलाओं का 62 किलो वर्ग के फ्री स्टाइल सेमीफाइनल मुकाबले में कैमरून की पहलवान बर्थ एमिलियेन को 10-0 से हराया. इस जीत के साथ साक्षी ने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया.
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने सेमीफाइनल बाउट में इंग्लैंड के जॉर्ज राम को 10-0 से हाराया. इस जीत के साथ पूनिया ने भारत के लिए एक और सिल्वर मेडल पक्का कर दिया.
भारतीय पहलवान अंशू मलिक ने महिलाओं का 57 किलो वर्ग के फ्री स्टाइल सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका की पहलवान नेथमी पोरुथोटगे को 10-0 से हराया. इस जीत के साथ अंशू ने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया.
भारत के पदक विजेता
- 6 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम और सुधीर (पैरा-पावरलिफ्टिंग)
- 7 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान और मुरली श्रीशंकर
- 7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह और तेजस्विन शंकर
यह भी पढ़ें:CWG 2022: भाविना के बाद पुरुष रिले टीम भी फाइनल में पहुंची, कुश्ती में बजरंग-दीपक पूनिया जीते