बर्मिंघम:भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. पंघल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए और एक और पदक पक्का किया है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में लेनन मल्लीगन को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया. टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक से चूकने वाले पंघल इस बार गोल्ड से कम नहीं जीतना चाहेंगे.
इससे पहले बुधवार को वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन, नीतू गंघास और हुसामुद्दीन मोहम्मद ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के पदक पक्के किए. निकहत ने महिलाओं के 50 किलो वर्ग में वेल्स की हेलन जोंस को अंकों के आधार पर 5-0 से हराया. तीनों दौर में निकहत का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को आक्रामक होने का कोई मौका ही नहीं दिया.
दो बार की युवा गोल्ड मेडल विजेता नीतू (21 वर्ष) को 48 किलो क्वॉर्टर फाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में उत्तरी आयरलैंड की प्रतिंद्वद्वी निकोल क्लाइड के स्वेच्छा से रिटायर होने (एबीडी) के बाद विजेता घोषित किया गया, जिससे देश का बर्मिंघम में पहला मुक्केबाजी पदक सुनिश्चित हुआ. कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू कर रहीं नीतू महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम के वजन वर्ग में खेल रही हैं. मैरीकॉम चयन ट्रायल्स के दौरान चोटिल हो गई थीं.