दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डकार रैली की चुनौती के लिए फिट और तैयार हूं: सीएस संतोष - शेरको टीवीएस फैक्ट्री टीम

भारतीय चालक सीएस संतोष ने पहली बार सऊदी अरब में हो रही डकार रैली से पहले कहा है कि उनका लक्ष्य इस रैली को सफलतापूर्वक पूरा करना है.

Dakar rally
Dakar rally

By

Published : Jan 5, 2020, 10:16 AM IST

जेद्दा: सऊदी अरब में पहली बार हो रही डकार रैली में भाग ले रहे भारतीय चालक सीएस संतोष ने शनिवाार को कहा कि उनका लक्ष्य रैली को सफलतापूर्वक पूरा करना है. संतोष हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम का हिस्सा हैं. दुनिया की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी की इस रेसिंग टीम के साथ डकार रैली में संतोष का चौथा साल है. उन्होंने वैसे अब तक छह बार डकार रैली में भाग लिया है.

रविवार को शुरू हो रहे रेस से पहले संतोष ने कहा,"मैंने इस रैली के लिए किसी स्थान का लक्ष्य तय नहीं किया है. मेरा ध्यान रैली को सफलतापूर्वक पूरा करना है."

रेस का पहला चरण 752 किलोमीटर का है जिसमे राइडर्स और चालकों को अपने वाहन को 319 किलोमीटर तक चलना होगा. संतोष ने कहा," यहां पहली बार डकार रैली का आयोजन हो रहा है ऐसे में ट्रैक के बारे में किसी को ज्यादा पता नहीं है. पहले पांच दिन काफी चुनौतियों होंगी, हमें रेतीले और पठारी रास्ते से गुजरना है."

हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम के चालक सीएस संतोष

पैन अफ्रीका रेस में पांचवें स्थान पर रहने वाले इस राइडर ने कहा,"पिछले दो साल मैं पीठ दर्द से परेशान था, लेकिन अब मैं फिट हूँ और इस मुश्किल चुनौती के लिए तैयार हूं." रविवार को शुरू होने वाली रेस से पहले इस में भाग लेने वाली बाइक, क्वार्ड, कार, एसएसवी, और ट्रक चालक शनिवार को फ्लैग ऑफ सेरेमनी में शामिल हुए.

इन चालकों को अगले 12 दिनों में इस रेस में कुल 7900 किलोमीटर की दूरी तय करनी है. संतोष के अलावा हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम में पुर्तगाल के जोकिम रोड्रिग्ज और डकार के दिग्गज पाउलो गोंसालवेज (पुर्तगाल) के अलावा जर्मनी के युवा राइडर सेबेस्टियन बुहलेर भी टीम में शामिल है.

शेरको टीवीएस फैक्ट्री टीम के हरिथ नूह

हीरो मोटरस्पोर्ट्स ने 2017 में डकार रैली में पदार्पण किया था और वो शीर्ष 15 में रहने में सफल हुए थे. टीम ने 2018 और 2019 में और सुधार किया और शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रही. हीरो मोटोस्पोर्ट्स के सभी चालक हीरो 450आरआर रैली बाईक का इस्तेमाल करेंगे.

डकार रैली को वैश्विक मोटरस्पोर्ट्स रेस में सबसे कठिन रैली में से एक माना जाता है. रैली जेद्दा से शुरू होगी और रियाद से होकर गुजरेगी, और अल कीदिया में खत्म होगी. रैली में सीएस संतोष के अलावा हरिथ नूह दूसरे भारतीय है. डकार में पहली बार भाग ले रहे शेरको टीवीएस फैक्ट्री टीम के इस खिलाड़ी ने कहा कि वो काफी उत्साहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details