दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Police Games In Canada : पंजाब के गगनप्रीत सिंह ने बढ़ाया देश का मान, कनाडा में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में जीते 2 गोल्ड मेडल

Gaganpreet Singh Won Two Gold Medals : कनाडा में आयोजित किए गए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में पंजाब के गगनप्रीत सिंह ने भारत का नाम दुनिया भर रोशन कर दिया है. इस टूर्नामेंट में गगनप्रीस सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं.

Gaganpreet Singh Won Two Gold Medals
Gaganpreet Singh Won Two Gold Medals

By

Published : Aug 7, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 10:51 PM IST

पंजाब : कनाडा के विन्निपेग में आयोजित किए गए विश्व पुलिस खेलों में सीआरपीएफ के जवान गगनप्रीत सिंह ने देश का गौरव दुनिया में बढ़ाया है. वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में गगनप्रीत सिंह ने 2 गोल्ड मेडल जीतकर पंजाब का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने ये दो गोल्ड मेडल कराटे प्रतियोगिता में जीते हैं. जूड्डो कराटे खिलाड़ी गगनप्रीत सिंह राज्य के लुधियाना जिले में स्थित शहर खन्ना के रहने वाले हैं. टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने के बाद अपने शहर खन्ना पहुंचने पर गगनप्रीत सिंह का जोरदार स्वागत किया है. इस खास अवसर पर खन्ना में सामाजिक और राजनेताओं ने गगनप्रीत सिंह को सम्मानित किया.

जूड्डो कराटे खिलाड़ी और सीआरपीएफ के जवान गगनप्रीत सिंह ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीते हैं.

विश्व पुलिस खेलों में विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. गगनप्रीत सिंह का मंडी गोबिंदगढ़ पहुंचने पर गुरु अमरदास मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से उनका विशेष स्वागत और सम्मान किया गया. इस मौके पर गगनप्रीत सिंह ने बताया कि कनाडा के विन्निपेग में वर्ल्ड पुलिस गेम्स का आयोजन हो रहा है जिसमें उन्होंने भारत के खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लिया था. इन खेलों में उन्होंने कराटे वेंट के खेल में 80 किलोग्राम से कम वजन के साथ भाग लिया था. इसमें उन्होंने एक स्वर्ण पदक टीम के रूप में और एक स्वर्ण पदक स्वयं जीता है. उन्होंने नशे पर बात करते हुए कहा कि पंजाब को बेवजह नशे से जोड़कर बदनाम किया जा रहा है जबकि पंजाब के बाहर नशे की भरमार है. क्योंकि पंजाब के मुकाबले दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों की संख्या कम थी.

गगनप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब के युवा खेलों से जुड़े हैं और उनमें काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने सरकार से अपील की कि इन युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाए. इस मौके पर बातचीत करते हुए नवजीत सिंह ने कहा कि गगनप्रीत सिंह ने कनाडा में हुए खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर देश और अपने शहर का नाम रोशन किया है. इससे उन्हें बहुत खुशी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए अच्छी खेल नीतियां लाने की जरूरत है.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Aug 7, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details