पंजाब : कनाडा के विन्निपेग में आयोजित किए गए विश्व पुलिस खेलों में सीआरपीएफ के जवान गगनप्रीत सिंह ने देश का गौरव दुनिया में बढ़ाया है. वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में गगनप्रीत सिंह ने 2 गोल्ड मेडल जीतकर पंजाब का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने ये दो गोल्ड मेडल कराटे प्रतियोगिता में जीते हैं. जूड्डो कराटे खिलाड़ी गगनप्रीत सिंह राज्य के लुधियाना जिले में स्थित शहर खन्ना के रहने वाले हैं. टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने के बाद अपने शहर खन्ना पहुंचने पर गगनप्रीत सिंह का जोरदार स्वागत किया है. इस खास अवसर पर खन्ना में सामाजिक और राजनेताओं ने गगनप्रीत सिंह को सम्मानित किया.
विश्व पुलिस खेलों में विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. गगनप्रीत सिंह का मंडी गोबिंदगढ़ पहुंचने पर गुरु अमरदास मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से उनका विशेष स्वागत और सम्मान किया गया. इस मौके पर गगनप्रीत सिंह ने बताया कि कनाडा के विन्निपेग में वर्ल्ड पुलिस गेम्स का आयोजन हो रहा है जिसमें उन्होंने भारत के खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लिया था. इन खेलों में उन्होंने कराटे वेंट के खेल में 80 किलोग्राम से कम वजन के साथ भाग लिया था. इसमें उन्होंने एक स्वर्ण पदक टीम के रूप में और एक स्वर्ण पदक स्वयं जीता है. उन्होंने नशे पर बात करते हुए कहा कि पंजाब को बेवजह नशे से जोड़कर बदनाम किया जा रहा है जबकि पंजाब के बाहर नशे की भरमार है. क्योंकि पंजाब के मुकाबले दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों की संख्या कम थी.