दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज क्रोएशिया और बेल्जियम का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा. इस ड्रॉ के बाद क्रोएशिया की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. वहीं दुनिया की नंबर-2 टीम बेल्जियम बाहर हो गई.
क्रोएशिया को अगले दौर में पहुंचने के लिए सिर्फ एक पॉइंट की जरूरत थी. उसने पहले हाफ में कई मौके बनाए लेकिन वह उसे भुना नहीं सकी.
टीम के स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू कई बार गोल के मौके गंवाए
वहीं पिछले विश्व कप की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम के पास दूसरे हाफ में कई बड़े और आसान मौके रहे. खास तौर पर टीम के स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू कई बार गोल के करीब रहे, लेकिन उन मौकों पर उनकी फिनिशिंग ने साथ छोड़ दिया. इसके चलते बेल्जियम ने हाथ आए मौकों को गंवाया और साथ ही नॉकआउट का टिकट भी गंवा दिया. वहीं मैच के बाद रोमेलू लुकाकू रोते नजर आए.
मैच के हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं
मुकाबले के हाफ टाइम तक क्रोएशिया और बेल्जियम की टीमें कोई गोल नहीं कर सकी हैं. पहले हाफ में बेल्जियम का बॉल पजेशन यानी बेल्जियम ने 54 प्रतिशत मौकों पर गेंद अपने पास रखा. वहीं, क्रोएशिया की टीम ऐसा 46 प्रतिशत कर सकी. बेल्जियम ने पांच शॉट गोल के लिए अटेम्प्ट तो किए, लेकिन गोल नहीं कर सकी.