नई दिल्ली:पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) के क्लब अल नासर एफसी को जॉइन कर लिया है. बताया जा रहा है कि सऊदी के साथ रोनाल्डो का सौदा 5000 करोड़ रु से अधिक का है. क्लब ने सोशल मीडिया पर पांच बार के बैलन डी'ओर विजेता टीम की जर्सी पकड़े हुए एक तस्वीर पोस्ट की.
सऊदी अरब क्लब के लिए खेलेंगे स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, साल का मिला इतना मोटा पैकेज - Al Nassr FC
रोनाल्डो इससे पहले इंग्लैंड के फेमस फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल रहे थे. मगर दोनों के बीच विवाद होने के करार टूट गया. रोनाल्डो ने यह करार फीफा वर्ल्ड कप से ठीक पहले तोड़ा था.
मीडिया की मानें तो, 37 वर्षीय रोनाल्डो ने जून 2025 तक के लिए अनुबंध किया है, जिसमें उन्हें सालाना 1777 करोड़ रुपये चार्ज किये जाएंगे. रोनाल्डो ने करार के बाद कहा, 'मैं एक अलग देश में नई फुटबॉल लीग में खेलने के लिए तैयार हूं'.
रोनाल्डो हैं सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर
क्रिस्टियानो प्रोफेशनल फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर हैं. रोनाल्डो ने इसी साल जोसेफ बीकन (805 गोल) को पीछे छोड़ दिया था. रोनाल्डो के नाम इंटरनेशनल फुटबॉल में भी सबसे ज्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड है. रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए 196 मुकाबलों में 118 गोल किए हैं.