देहरादून:38वें नेशनल गेम्स का आयोजन उत्तराखंड में साल 2024 में प्रस्तावित है. लेकिन तैयारियों की ढीली हालत को देखते हुए मेजबानी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में इन खेलों की मेजबानी उत्तराखंड से छीनी जा सकती है. खेल मंत्री रेखा आर्य के अनुसार, अब यह खेल साल 2024 की जगह साल 2025 या 2026 में हो सकते हैं. खेल मंत्री के इस बयान से यही लगता है कि कहीं न कहीं एक बार फिर उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए संसाधन नहीं जुटा पाया है.
हालांकि, अभी भी प्रदेश सरकार को केंद्र से एक आखिरी उम्मीद है कि अगर केंद्र सरकार प्रदेश की मदद करती है तो साल 2024 में नहीं, बल्कि 2025 या 2026 में इन खेलों की मेजबानी हो सकती है. रेखा आर्य का कहना है कि उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है, जिसकी तैयारियों में राज्य जुटा हुआ है. लेकिन यह खेल 2024 में नहीं हो पाएंगे. इन खेलों के आयोजन की मदद के लिए केंद्र सरकार के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए हैं. जल्द ही केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर इन प्रस्ताव को केंद्र सरकार को दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: इन तस्वीरों से समझिए देश को इनसे कितनी उम्मीद...
वहीं, एक बार अटकलें लगने लगी हैं कि अगर केंद्र सरकार राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए मदद के हाथ आगे नहीं बढ़ाती है, तो उत्तराखंड से यह मेजबानी छिन भी सकती है. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में विभिन्न खेलों के आयोजन के लिए स्पेस तैयार किया जा रहा है. खेल विभाग के निदेशक जीएस रावत का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों के तहत होने वाले निर्माण के लिए टेंडर कॉल कर दिए गए हैं.