मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के लीड हीरो सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के सूत्रों ने ये जानकारी दी. वो अपने घर में फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए और घर पर काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी. बांद्रा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चौंकाने वाली खबर से खेल जगत भी स्तब्ध है.
सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, मिताली राज से लेकर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बजरंग पुनिया तक ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक व्यक्त किया है.