दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल जगत ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर जताया शोक - बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह

बॉलीवुड जगत से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रविवार की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी. खेल जगत ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह के निधन पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

By

Published : Jun 14, 2020, 4:48 PM IST

मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के लीड हीरो सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के सूत्रों ने ये जानकारी दी. वो अपने घर में फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए और घर पर काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी. बांद्रा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चौंकाने वाली खबर से खेल जगत भी स्तब्ध है.

सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, मिताली राज से लेकर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बजरंग पुनिया तक ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

सचिन ने ट्वीट करके लिखा, ''सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में सुनकर हैरान और दुखी. युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता. उसके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले.''

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ''जीवन नाजुक है और हम नहीं जानते कि कोई किस चीज से गुजर रहा है. दयालु हों. # सुशांतसिंह राजपूत ओम शांति''

मिताली राज ने लिखा, ''प्रतिभावान अभिनेता #SushantSingRajput के निधन की खबर सुनकर पूरी तरह से सदमे और अविश्वास में.''

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत छह महीने से डिप्रेशन में थे. बांद्रा पुलिस की एक टीम जांच कर रही है। पड़ताल के बाद ही घटनाक्रम के बारे में आगे की जानकारी मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details