दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से मरियप्पन पैरालंपिक में भारतीय ध्वजवाहक नहीं बनेंगे - टोक्यो पैरालंपिक 2020

एथलीट मरियप्पन थांगवेलु टोक्यो की उड़ान के दौरान कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक नहीं बन पाएंगे और उनकी जगह भाला फेंक के एथलीट टेक चंद लेंगे.

bearer  Flag  India  Tokyo Paralympics 2020  ध्वजवाहक  टोक्यो पैरालंपिक 2020  Indian flag bearer
एथलीट मरियप्पन थांगवेलु

By

Published : Aug 24, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 2:38 PM IST

टोक्यो:ऊंची कूद के एथलीट मरियप्पन थांगवेलु टोक्यो की उड़ान के दौरान कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक नहीं बन पाएंगे और उनकी जगह भाला फेंक के एथलीट टेक चंद लेंगे.

रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन पांच अन्य भारतीयों के साथ के पृथकवास पर हैं. चक्का फेंक के एथलीट विनोद कुमार भी इसी कारण से उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

एथलीट मरियप्पन थांगवेलु

यह भी पढ़ें:Tokyo Paralympics Games का आज होगा आगाज

भारत के दल प्रमुख गुरशरण सिंह ने कहा, हमें टोक्यो पैरालंपिक कोविड नियंत्रण कक्ष से अभी सूचना मिली कि हमारे छह पैरा खिलाड़ियों का टोक्यो तक की यात्रा के दौरान संक्रमित व्यक्ति से करीबी संपर्क रहा.

यह भी पढ़ें:Paralympics Medal Tally: जानें पैरालंपिक में भारत ने अब तक कितने मेडल किए अपने नाम

उन्होंने कहा, इन छह में से मरियप्पन और विनोद कुमार सबसे करीबी संपर्क पाए गए. यह खेदजनक है कि मरियप्पन उदघाटन समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे, जबकि वह ध्वजवाहक थे. उनकी जगह अब टेक चंद ध्वजवाहक की जिम्मेदारी संभालेंगे. सिंह ने हालांकि कहा, मरियप्पन और विनोद दोनों अपनी स्पर्धाओं में भाग लेंगे. क्योंकि उनका परीक्षण निगेटिव आया है.

Last Updated : Aug 24, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details