दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना प्रभावित एटीके मोहन बागान का बेंगलुरू एफसी के खिलाफ मैच भी स्थगित - बेंग्लुरु एफसी

यह लगातार दूसरा मैच है जो स्थगित हुआ है. इससे पहले पिछले शनिवार को ओडिशा एफसी के खिलाफ मैच भी स्थगित करना पड़ा था जब एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया था.

COVID-affected ATK Mohan Bagan's match against Bengaluru FC also postponed
COVID-affected ATK Mohan Bagan's match against Bengaluru FC also postponed

By

Published : Jan 15, 2022, 3:46 PM IST

फातोर्दा: बायो बबल के भीतर कोरोना संक्रमण के मामले बढने के बाद एटीके मोहन बागान का बेंगलुरू एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का मैच भी स्थगित कर दिया गया.

मैच शनिवार को ही खेला जाना था.

यह लगातार दूसरा मैच है जो स्थगित हुआ है. इससे पहले पिछले शनिवार को ओडिशा एफसी के खिलाफ मैच भी स्थगित करना पड़ा था जब एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया था.

ये भी पढ़ें- COVID-19: ATK मोहन बागान, ओडिशा एफसी के बीच ISL मैच स्थगित

क्लब ने एक बयान में कहा, "हीरो इंडियन सुपर लीग ने एटीके मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी के बीच मैच स्थगित करने की घोषणा की है. हर मैच का आकलन खिलाड़ियों की उपलब्धता, कोरोना संक्रमण की गंभीरता और क्लब के कर्मचारियों की उपलब्धता पर किया जा रहा है. सभी का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है."

एटीके मोहन बागान के चार खिलाड़ी पॉजिटिव हैं और अपने कमरों में बंद हैं. एफसी गोवा, बेंगलुरू एफसी और ओडिशा एफसी में भी कोरोना संक्रमण के मामले आये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details