दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19: डोनाल्ड ट्रंप ने जताई उम्मीद, कहा- जल्द शुरू होंगे वायरस से प्रभावित खेल -  डोनाल्ड ट्रंप latest news

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हम निश्चित तौर पर जल्द से जल्द वापसी करना चाहते हैं. मैं आपको तिथि नहीं बता सकता लेकिन हम जल्द ऐसा करना चाहते हैं.

Donald Trump
Donald Trump

By

Published : Apr 6, 2020, 10:25 AM IST

वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि कोरोनावायरस से प्रभावित अमेरिका की विभिन्न खेल लीग जल्द शुरू होंगी लेकिन उन्होंने इनकी वापसी के लिए समयसीमा तय करने से इन्कार कर दिया.

प्रमुख पेशेवर खेल लीग के आयुक्तों के साथ कांन्फ्रेंस कॉल में ट्रंप ने नेशनल फुटबॉल लीग के कमिश्नर रोजर गुडेल से कहा कि उनका मानना है कि सत्र सितंबर में शुरू हो जाएगा. विश्व की अन्य खेल प्रतियोगिताओं की तरह अमेरिकी खेल भी प्रभावित हुए है.

एनबीए, मेजर लीग बेसबॉल, मेजर लीग सॉकर और नेशनल हॉकी लीग सभी ने पिछले महीने अपने सत्र को निलंबित कर दिया था.

कोरोनावायरस

ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि मैं चाहता हूं कि जब भी हम तैयार हों, प्रशंसक फिर से स्टेडियमों में लौटें.

उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर पर जल्द से जल्द वापसी करना चाहते हैं. मैं आपको तिथि नहीं बता सकता लेकिन हम जल्द ऐसा करना चाहते हैं.

रिपोर्टों के अनुसार मेजर लीग बेसबॉल और एनबीए के अधिकारी तटस्थ स्थलों पर दर्शकों के बिना मैच करवाने पर विचार कर रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

बता दें कि अमेरिका इस घातक वायरस स बूरी तरह प्रभावित हुआ है. यहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख से पार पंहुच गया और देश में 8 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

वहीं, विश्वभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पूरी दुनिया में अब तक 11 लाख 36 हजार 851 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 62 हजार 955 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 208 देशों में इस वायरस का संक्रमण फैल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details