दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19: साई के कर्मचारियों ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए 76 लाख रुपये -  भारतीय खेल प्राधिकरण

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए साई के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 76 लाख रुपये का योगदान दिया है.

Sports Authority of India
Sports Authority of India

By

Published : Mar 31, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Mar 31, 2020, 10:12 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कर्मचारियों ने एकजुटर होकर कोरोनावायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 76 लाख रुपये का योगदान दिया है. ये राशि साई के ग्रुप-ए, बी और सी के कर्मचारियों ने दी है.

ए-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी तीन दिन की, बी-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी दो दिन की और सी-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी एक दिन का सैलरी दान की है.

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने साई के कर्मचारियों की इस पहल का स्वागत किया है. रिजिजू ने उनकी तारीफ करते हुए टिवटर पर लिखा, "मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि भारतीय खेल प्राधिकरण के ए-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी तीन दिन की, बी-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी दो दिन की और सी-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी एक दिन का सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की है."
भारतीय खेल प्राधिकरण
केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू ने इससे पहले, खुद भी एक करोड़ रुपये दान किया था. रिजिजू के अलावा खेल जगत के कई हस्तियों ने दान दिया है.

भारतीय शीर्ष पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में 1.25 लाख रुपये दान दिया है. साथियान ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये औरप्रधानमंत्री राहत कोष में 25000 रुपये का दान दिया है.

जी साथियान

वहीं, मैरी कॉम ने भी देश को कोरोनावायरस के बचाने के लिए सासंद निधि से 1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. इसके अलावा महिला निशानेबाज मनु भाकर ने भी हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी मदद की अपील की है.

मनु भाकर

भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी इस वायरस के खिलाफ जंग में 1.25 करोड़ रुपये जुटाए हैं और अब वह इस राशि को जरूरतमंद लोगों में बांटेंगी.

Last Updated : Mar 31, 2020, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details