दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19: पैरा खिलाड़ी शरद कुमार ने दिए एक लाख रुपये -  पैरा खिलाड़ी शरद कुमार

कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए पैरा खिलाड़ी शरद कुमार ने एक लाख रुपये दान में दिए.

sharad kumar
sharad kumar

By

Published : Mar 30, 2020, 11:34 AM IST

नई दिल्ली:एशियाई पैरा खेलों में दो बार के ऊंची कूद चैंपियन शरद कुमार ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये दान में दिए.

बिहार के 29 साल के खिलाड़ी ने ट्वीट किया, ''मैंने कोविड-19 से निपटने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में एक लाख रुपये का दान दिया है जो मेरी कमाई का एक प्रतिशत है.''

शरद ने 2014 एशियाई पैरा खेलों की टी42 वर्ग ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीता था और फिर उन्होंने इंडोनेशिया के जकार्ता में 2018 में टी42/63 वर्ग में भी शीर्ष स्थान हासिल किया था. वह 2017 विश्व पैरा चैंपियनशिप के रजत पदकधारी हैं.

वहीं, 15 वर्षीय निशानेबाज ईशा सिंह देश की इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान करने वाली देश की सबसे युवा खिलाड़ी बन गयी हैं. ईशा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 30,000 रुपये दान में दिए.

ईशा ने ट्वीट किया, ''मैं अपनी बचत से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में 30,000 रूपये का योगदान दे रही हूं. देश है तो हम हैं. ''खेल जगत में सबसे ज्यादा योगदान भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 51 करोड़ रूपये देकर किया है जबकि कुछ मान्यता प्राप्त इकाईयों ने भी दान दिया है.”

सचिन तेंदुलकर

इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, गौतम गंभीर ने भी योगदान दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख जबकि गौतम गंभीर ने एक करोड़ का दान दिया है.

वहीं, दुनिया में सबसे धनी क्रिकेट संस्था मानी जाने वाली बीसीसीआई ने कोरोनावायरस से लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये की मदद करने का फैसला किया है.

बीसीसीआई

इस महीने के शुरू में महिला टी20 विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली भारत की ऑलराउंडर ऋचा घोष ने रविवार को COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में बंगाल के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये का दान दिया.

भारत के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये दान करने का फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details