दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19: विश्वनाथन आनंद सहित शीर्ष शतरंज खिलाड़ियों ने जुटाए 4.5 लाख रुपये

विश्वनाथन आनंद सहित भारत के छह शीर्ष शतरंज के खिलाड़ियों ने ऑनलाइन शतरंज के प्रदर्शनी मुकाबले से साढ़े चार लाख रुपये जुटाए. इस रकम को 'पीएम केयर्स फंड' में दान दिया जाएगा.

Vishwanathan anand
Vishwanathan anand

By

Published : Apr 13, 2020, 9:56 PM IST

नई दिल्ली:पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद सहित भारत के छह शीर्ष शतरंज के खिलाड़ियों ने ऑनलाइन शतरंज के प्रदर्शनी मुकाबले से कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए साढ़े चार लाख रुपये जुटाए हैं. इस रकम को 'पीएम केयर्स फंड' में दान दिया जाएगा.

'चेस डॉट कॉम' द्वारा रविवार को आयोजित इस प्रदर्शनी मुकाबले में भारत के शीर्ष खिलाड़ी आनंद के अलावा दूसरे नंबर के खिलाड़ी विदित एस गुजराती, पी हरिकृष्णा, भास्करन अधिबान (सभी ग्रैंडमास्टर्स) के साथ देश की शीर्ष दो महिला खिलाड़ी कोनेरू हंपी और द्रोणावल्ली हरिका ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

कोनेरू हंपी

चेस डॉट कॉम इंडिया के निदेशक राकेश कुलकर्णी ने बताया कि 20 बोर्ड की इस प्रतियोगिता से लगभग साढ़े चार लाख रुपये जुटाए गए. कोविड-19 के कारण यात्रा प्रतिबंधों की वजह से आनंद जर्मनी में फंसे हुए हैं और उन्होंने ही इस प्रतियोगिता का विचार रखा था.

कुलकर्णी ने कहा कि आनंद ने इस ऑनलाइन प्रदर्शनी मुकाबले का विचार रखा था. उन्होंने ही पहल कर सभी शीर्ष खिलाड़ियों को इसके लिए साथ जोड़ा. चेस डॉट कॉम ने मुकाबले के लिए जरूरी चीजों की व्यवस्था की.

अपने सभी 18 मुकाबले जीतने वाले अधिबान ने कहा कि वह किसी अच्छी पहल से जुड़ी प्रतियोगिता में भाग लेकर खुश है.

भास्करन अधिबान

वहीं, हरिका ने कहा कि यह शानदार है कि हम घर से खेलकर भी अच्छे कारण के लिए धन एकत्र कर सके. इस आयोजन में वही खिलाड़ी भाग ले सकते थे जिनके पास चेस डॉट ब्लिट्ज या एफआईडीई मानक रेटिंग 2000 से कम अंक थे. उनके पास पंजीकरण के समय दान करने का विकल्प था.

बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में 9300 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 8048 का इलाज चल रहा है और 324 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. इस कड़ी में तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब में 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details