टोक्यो: जापान बेसबाल सीजन मैदान पर लौटने को तैयार है. सोमवार को लीग की दो टीमों ने अभ्यास किया. लीग को 20 मार्च को इसलिए स्थगित कर दिया गया था ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोका जा सके.
एक न्यूज चैनल के मुताबिक, ओरिक्स बफेलोज और सॉप्ट बैंक हॉक्स ने अपने-अपने मैदानों पर अभ्यास किया.
यह इसलिए हुआ क्योंकि जापान में प्रशासन ने कुछ शहरों में से इमरजेंसी हटा दी है जिनमें ओसाका, फुकुओका के नाम शामिल हैं क्योंकि इन शहरों में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामले तेजी से नीचे गिरे हैं.