सिंगापुर:अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की कार्य समिति ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण आईटीटीएफ के सभी कार्यक्रमों और टूर्नामेंटों को अगस्त के अंत तक स्थगित कर दिया है.
इस निर्णय के साथ 25 से 30 अगस्त के बीच आयोजित होने वाला आईटीटीएफ विश्व टूर चेक ओपन भी रद हो गया है. आईटीएफएफ और चेक टेनिस संघ ने कहा है कि प्रतिभागियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा तथा यात्रा प्रतिबंध और संभावित जोखिमों के बीच इस टूर्नामेंट को आयोजित करना असंभव है.
आईटीटीएफ समिति ने यह भी कहा कि पहले से स्थगित हांगकांग ओपन भी आयोजित नहीं किया जाएगा जो इस वर्ष पांच से दस मई के बीच आयोजित होना था. आईटीटीएफ और हांगकांग टेबल टेनिस समिति इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए हालांकि उचित तारीख तय करने के लिए एक साथ विचार कर रहे थे लेकिन पूरे विश्व में जारी यात्रा प्रतिबंधों के कारण इस वर्ष कोई भी तिथि नहीं सूझने के बाद इस टूर्नामेंट को रद कर दिया गया है.