दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 प्रभाव : एनआईएस पटियाला में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी - साइ

भारत के शीर्ष एथलीट पटियाला में ट्रेनिंग करते हैं जिसमें ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं और उनके ट्रेनिंग करने का क्षेत्र 'ग्रीन जोन' में है और परिसर के बाहर रहने वाले खिलाड़ियों के लिए वहां प्रवेश निषिद्ध है.

National Institute of Sports
National Institute of Sports

By

Published : Apr 11, 2021, 9:12 AM IST

पटियाला: पटियाला स्वास्थ्य विभाग ने देश में कोविड-19 से बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के अंदर बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया.

भारत के शीर्ष एथलीट पटियाला में ट्रेनिंग करते हैं जिसमें ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं और उनके ट्रेनिंग करने का क्षेत्र 'ग्रीन जोन' में है और परिसर के बाहर रहने वाले खिलाड़ियों के लिए वहां प्रवेश निषिद्ध है.

इस घटना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर एक न्यूज एजेंसी को बताया, ''हां, बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है. हमें इसके बारे में सूचित किया गया है.''

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कोविड-19 मामलों के बढ़ने से शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में तीन हफ्ते की छुट्टियों की घोषणा की थी लेकिन कहा था कि ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ी अपने मौजूदा शिविरों में ट्रेनिंग करना जारी रखेंगे.

कुश्ती: अंशु और सोनम ने हासिल किया टोक्यो ओलंपिक का टिकट

भारत में पिछले कुछ दिनों में एक लाख से ज्यादा कोविड-19 मामले सामने आ रहे हैं.

साइ ने कहा था, ''भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों तथा खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण ने अपने सभी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में तीन हफ्ते के समय के लिए गर्मियों की छुट्टियां करने का फैसला लिया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details