दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19: फॉर्मूला वन का 'शटडाउन' पांच सप्ताह तक बढ़ा - Formula One latest news

कोरोनावायरस के कारण फॉर्मूला वन को अनिवार्य तौर पर बंद रखने की समयसीमा दो सप्ताह और बढ़ा दी गयी है.

formula one

By

Published : Apr 9, 2020, 9:33 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 10:07 AM IST

पेरिस: कोरोनावायरस के कारण सत्र के शुरू में होने में देरी के बाद फॉर्मूला वन को अनिवार्य तौर पर बंद रखने की समयसीमा दो सप्ताह और बढ़ा दी गयी है. विश्व मोटरस्पोर्ट्स संचालन संस्था एफआईए ने इसकी पुष्टि की.

एफआईए ने पहले इसे 21 दिन के लिए बंद रखा था लेकिन अब यह 35 दिन तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान कारों से जुड़ी गतिविधियों में शामिल कोई भी कर्मचारी काम नहीं करेगा.

एफआईए ने बयान में कहा कि इस फैसले को एफवन के सभी हितधारकों ने सर्वसम्मति से मंजूर किया है. बयान में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के वर्तमान वैश्विक प्रभाव को देखते हुए एफआईए, फॉर्मूला वन और सभी टीमों के बीच इस विषय पर चर्चाएं होती रहेंगी.”

2020 के सीजन में होने वाली के शुरुआती नौ राउंड को या तो रद कर दिया गया है या स्थगित कर दिया गया है.

आधे स्टाफ को छुट्टी देगा फॉर्मूला वन

इसके साथ ही फॉर्मूला वन का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच वह मई के अंत तक अपने आधे स्टाफ को छुट्टी दे देगा जबकि सीनियर कार्यकारियों के वेतन में कटौती होगी.

फॉर्मूला वन ने अभी तक इस सत्र में आठ रेस स्थगित कर दी हैं और मोनाको ग्रां प्री को रद कर दिया गया है. फॉर्मूला वन के सीनियर अधिकारी स्वेच्छा से वेतन में कटौती कराएंगे, वे छुट्टी पर नहीं जाएंगे और अपना काम जारी रखेंगे.

फॉर्मूला वन

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेज कारे के वेतन में ज्यादा कटौती होगी. मैकलारेन और विलियम्स टीमें पहले ही अपने कुछ स्टाफ को छुट्टी दे चुकी हैं.

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 13 लाख के पार पहुंच चुकी है. वहीं इस वायरस के प्रकोप से अब तक 79 हजार 385 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details