दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19: धनराज पिल्ले ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए 5 लाख रुपये -  धनराज पिल्ले

धनराज पिल्ले ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए पांच लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है. इसके अलावा भारत के बिलियडर्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने भी इस फंड में पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Dhanraj Pillay
Dhanraj Pillay

By

Published : Apr 7, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 9:14 AM IST

नई दिल्ली:भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्ले ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में पांच लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने इस बात की जानकारी दी.

धनराज से पहले सोमवार को ही भारत के बिलियडर्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने भी इस फंड में पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है.

नरेंदर बत्रा

आडवाणी ने ट्वीटर पर लिखा, "बड़े कार्य में छोटा सा योगदान. प्रधानमंत्री केयर्स फंड में पांच लाख रुपये की मदद. आइए इंसानियत के लिए जागरुकता, प्यार फैलाएं."

आईओए का योगदान एक करोड़ के पार पहुंचा

इसके अलावा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अपनी राज्य इकाइयों और राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) से दान के जरिए कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में योगदान के लिए रविवार तक एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटा ली.

आईओए ने एनएसएफ, राज्य ओलंपिक संघों और गैर सदस्यों (जिन्होंने मान्यता के लिए आवेदन किया है) तथा अन्य स्रोतों से एक करोड़ दो लाख 56 हजार तीन रुपये की राशि जुटा ली है.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ

आईओए ने बयान में कहा, ''आईओए अपने एनएसएफ और राज्य संघों और अन्य महासंघों और इकाइयों का कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में समर्थन और योगदान के लिए आभारी है.

बता दें कि देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में संक्रमितों की संख्या बढकर 3851 हो गई है. वहीं 111 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. सरकार के मुताबिक 318 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

कोरोनावायरस से पूरी दुनिया प्रभावित है

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 12 लाख 14 हजार 973 है. वहीं 67 हजार 841 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details