दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 के कारण शिकागो मैराथन रद - कोविड-19

आयोजकों ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 महामारी के कारण 11 अक्टूबर को होने वाली शिकागो मैराथन को धावकों, दर्शकों और स्वयंसेवकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रद कर दी गई है."

Shicago marathon
Shicago marathon

By

Published : Jul 15, 2020, 8:02 AM IST

न्यूयॉर्क: कोरोना वायरस महामारी के कारण शिकागो मैराथन रद कर दी गई है. मैराथन का आयोजन इस साल 11 अक्टूबर को होनी थी.

आयोजकों ने एक बयान में कहा, " कोविड-19 महामारी के कारण 11 अक्टूबर को होने वाली शिकागो मैराथन को धावकों, दर्शकों और स्वयंसेवकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रद कर दी गई है. 2020 मैराथन और इंटरनेशनल शिकागो 5k के पंजीकृत प्रतिभागियों के पास अपनी प्रवेश के लिए धन राशि वापस प्राप्त करने या भविष्य की दौड़ (2021, 2022 या 2023) के लिए अपनी जगह और प्रवेश शुल्क को अदा करने का विकल्प होगा."

शिकागो मैराथन

इससे पहले, एक नवंबर को होने वाली न्यूयार्क सिटी मैराथन को भी जून में रद कर दिया गया था. अब इसका आयोजन अगले साल सात नवंबर को होगा.

कोविड-19 महामारी को देखते हुए टेबल टेनिस विश्व टीम चैंपियनशिप को अगले साल की शुरुआत तक के लिए स्थगित कर दी गई है. अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने शनिवार को इसकी घोषणा की.

कोरोना महामारी के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए आईटीटीएफ कार्यकारी समिति की शुक्रवार को एक बैठक हुई.

प्रमुख शेयरधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद, कार्यकारी समिति इस नतीजे पर पहुंची कि बुसान में होने वाली हाना बैंक 2020 विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन 28 फरवरी से सात मार्च 2021 तक किया जाएगा.

विश्व टीम चैंपियनशिप मूल रूप से 22 से 29 मार्च तक दक्षिण कोरियाई शहर बुसान में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 21 से 28 जून तक के लिए और 27 सितंबर से चार अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details