हैदराबाद: भारत की सबसे तेज स्प्रिंटर दुती चंद को टोक्यो ओलंपिक के टलने की वजह से फंड की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अपने प्रशिक्षण खर्चों को पूरा करने के लिए वे अपनी बेशकीमती बीएमडब्ल्यू बेचना चाहती हैं. दुती चंद ने 2015 में 30 लाख रुपये में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज की कार खरीदी थी.
उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की ट्रेनिंग के लिए राज्य सरकार और स्पॉन्सर्स की तरफ से मिला सारा पैसा खर्च कर दिया. इस बीच कोविड-19 महामारी के कारण गेम्स एक साल के लिए टाल दिए गए. ऐसे में उनके पास ट्रेनिंग के लिए फंड नहीं है.
दुती ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अभी तक मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है. मैं भुवनेश्वर में ट्रेनिंग कर रही हूं. पहले टोक्यो ओलंपिक की ट्रेनिंग के लिए फंड की दिक्कत नहीं थी, क्योंकि गेम्स जुलाई में होने वाले थे. इस बीच कोरोनावायरस के कारण ओलंपिक को टालना पड़ गया. मुझे स्पॉन्सर्स से ट्रेनिंग के लिए जो भी पैसे मिले थे, वह खत्म हो गए."
दुती ने आगे कहा, "अब मुझे ट्रेनिंग के लिए फंड की जरूरत है, लेकिन कोरोना के कारण मुझे स्पॉन्सर्स ढूंढने में परेशानी आ रही है. इसलिए मैंने ट्रेनिंग का खर्चा निकालने के लिए अपनी कार बेचने का फैसला किया है."