दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19: ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री फॉर्मूला-1 रेस को इस शर्त पर मिली हरी झंडी -  ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री

ऑस्ट्रिया के स्वास्थ मंत्री ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रियन ग्रां प्री का आयोजन होगा तो वो बिना दर्शकों के ही होगा. यहां होने वाली ऑस्ट्रियन ग्रां प्री कोरोनावायरस के बाद 2020 सीजन की पहली रेस होगी.

grand prix
grand prix

By

Published : Apr 30, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 11:30 PM IST

साल्जबर्ग:ऑस्ट्रिया के स्वास्थ मंत्री ने कहा है कि ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री फॉर्मूला-1 रेस को दर्शकों के बिना आयोजित करने की स्थिति में ही मंजूरी दी जाएगी.

कोरोनावायरस के कारण फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियनशिप बुरी तरह से प्रभावित है और पांच जुलाई को होने वाली ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री उसकी इस सत्र की पहली रेस हो सकती है.

स्वास्थ मंत्री रुडोल्फ एंक्सचोबर ने कहा कि कुछ शर्तें मानने पर ही इस रेस को सरकार से मंजूरी मिलेगी. उन्होंने एक रेडियो से कहा, "इस रेस का आयोजन पूरी तरह से आयोजकों की सुरक्षा योजना पर निर्भर करेगा."

ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री

उन्होंने कहा, "हम इस तरह के टूर्नामेंट्स को काफी सख्त हालात में ही मंजूरी दे सकते हैं. मुझे लगता है कि इसमें कोई हर्ज नहीं है कि यह बिना दर्शकों के आयोजित की जाएगी."

फॉर्मूला-1 के मालिक चेज कैरी ने इससे पहले कहा था कि एफ-1 ऑस्ट्रिया ग्रां प्री के साथ शुरू हो सकता है क्योंकि फ्रेंच ग्रां प्री को रद किया जा चुका है.

ऑस्ट्रिया के स्वास्थ मंत्री रुडोल्फ एंक्सचोबर

एफ 1 को 4 सप्ताह आगेबढ़ाया गया

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ (एफआईए) ने घोषणा की है कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण स्थगित फॉर्मूला वन की अवधि 35 से 63 दिनों तक के लिए बढ़ा दी गई है.

एफआईए ने एक बयान में कहा, "वर्ल्ड मोटर स्पोर्ट परिषद ने प्रतिभागियों के लिए बंद की अवधि में विस्तार को अपनी मंजूरी दे दी है. सभी प्रतिभागियों को अब मार्च, अप्रैल, मई और जून के महीनों के दौरान बंद की अवधि का पालन करना है."

एफ1 के बॉस को उम्मीद है कि सीजन जुलाई में शुरू हो सकता है. वहीं, सोमवार को ही फ्रेंच ग्रां प्री को रद करने की घोषणा की गई है, जोकि कोविड-19 से प्रभावित होने वाली 10वीं रेस है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details