नई दिल्ली:एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) द्वारा 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस (National Javelin Day) मनाया जाएगा. टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के सम्मान में देश में पहली बार जैवलिन डे मनाया जाएगा. जैवलिन थ्रो के चैंपियन और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में ही जैवलिन थ्रो दिवस मनाने की पहल की गई थी. इसका आयोजन ग्रामीणों, खिलाड़ियों और कोच की ओर किया जा रहा है. इसमें पूरे देश के जैवलिन खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है.
सात अगस्त को देश का पहला 'National Javelin Day' - नीरज चोपड़ा
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा था. नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
National Javelin Day
युवाओं को जैवलिन थ्रो खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार जैवलिन दिवस मनाया जा रहा है. इसके लिए 7 अगस्त का दिन ही इसीलिए चुना गया, क्योंकि पिछले साल 7 अगस्त को ही नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: भारतीय महिला टीम की हार के दौरान घड़ी से जुड़े विवाद पर FIH ने माफी मांगी