दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए फीफा कब व कैसे हुआ था दागदार, आयोजन पर लगे थे करप्शन के आरोप - Scandals Related FIFA Football World Cups

फीफा के मेजबान देशों की घोषणा के लिए 2 दिसंबर 2010 के दिन ज़्यूरिख के फीफा के मुख्यालय में गहमागहमी मची थी.जब 2018 के लिए रूस और 2022 के लिए कतर का नाम लिया गया तो फुटबॉल जगत में हंगामा मच गया. दिसंबर 2010 में चौंकाने वाले फैसले के खिलाफ जांच और आरोपों की लंबी कतार है ...आइए इससे जानने की कोशिश करें...

Corruption Allegations and  Scandals Related FIFA Football World Cups
फीफा पर करप्शन के आरोप

By

Published : Nov 21, 2022, 3:12 PM IST

नई दिल्ली :फुटबॉल दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय खेलों में से एक है और फीफा विश्वकप इसका सबसे बड़ा आयोजन है. इसकी मेजबानी से देश को कई फायदे होते हैं. इसीलिए फुटबॉल खेलने वाले देश इसके आयोजन के लिए लालायित रहते हैं. फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कई मायनों में महत्वपूर्ण कही जाती है. इस तरह के विशाल खेल आयोजन के जरिए संबंधित देश को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपनी खास पहचान बनाने का मौका मिलता है. साथ ही साथ वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने में मदद मिलती है. साथ ही फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए दुनियाभर के लोगों के आने जाने से टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलता है. इससे आयोजक देशों का विदेश मुद्रा भंडार भी बढ़ता है. साथ ही राजनैतिक और आर्थिक स्तर पर कई फायदे मिलते हैं.

फीफा के पूर्व कार्यकारी बोर्ड के सदस्य और फ्रांसीसी फुटबॉल दिग्गज मिशेल प्लाटिनी को कतर में फीफा 2022 विश्व कप की मेजबानी दिए जाने के कारण लगे आरोपों पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. दिसंबर 2010 में चौंकाने वाले फैसले के खिलाफ जांच और आरोपों की लंबी कतार है ....आइए इससे जानने की कोशिश करें...

कहा जाता है कि 2 दिसंबर 2010 के दिन ज़्यूरिख के फीफा के मुख्यालय में काफी गहमागहमी चल रही थी. इसी दिन 2018 और 2022 के लिए फीफा के मेजबान देशों के नाम का ऐलान होने वाला था. इसमें दावेदारी पेश कर रहे देशों में इंग्लैंड व अमेरिका जैसे देश शामिल थे. इस पर ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की नजर थी. ऐसा माना जा रहा था कि 2018 की मेजबानी इंग्लैंड और 2022 की मेजबानी अमेरिका को मिल जाएगी. लेकिन लोगों को हैरानी तब हुयी जब फीफा के तत्कालीन प्रेसिडेंट सैप ब्लेटर ने 2018 के लिए रूस और 2022 के लिए कतर का नाम बाहर निकाला. इस तरह से रूस को 2018 की और कतर को 2022 के फीफा विश्वकप फुटबॉल की मेजबानी करने का अधिकार मिल गया.

रूस व कतर को मेजबानी न दिए जाने के उस समय 3 बड़े कारण बताए जा रहे थे....

पहला कारण- रूस और कतर दोनों देशों पर मानवाधिकार उल्लंघन के लगातार आरोप लग रहे थे. 2014 में क्रीमिया पर अवैध कब्जे के बाद से पश्चिमी देश रूस पर प्रतिबंध लगाते जा रहे थे. वहीं इस्लामिक देश कतर पर धार्मिक कट्टरता के आरोप लग रहे थे.

दूसरा कारण- आमतौर पर कतर में तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहता है और कतर जैसे देश को इससे पहले इस स्तर के किसी और बड़े आयोजन का अनुभव नहीं था. न ही उनके पास बेहतरीन सुविधाओं वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम्स नहीं थे. और तो और, उस समय तक क़तर के पास अपनी ढंग की फ़ुटबॉल टीम भी नहीं थी.

तीसरा कारण- कतर जैसे देशों में खुले तौर पर समलैंगिकों का विरोध होता रहा है, जबकि फीफा में शामिल और मैच खेलने कई देशों में समलैंगिकों को संवैधानिक अधिकार मिले हुए हैं. खेल आयोजक के तौर पर फीफा भी खुले समलैंगिकों के विचारों का समर्थन करता रहा है. ऐसे में वहां आयोजन फीफा की विचारधार के विपरीत था.

इन्हीं 3 प्रमुख कारणों से रूस और कतर को मेजबानी न दिए जाने के अनुमान लगाए जा रहे थे. लेकिन इन सारे कयासों के विपरीत रूस व कतर को मेजबानी दिए जाने की घोषणा के बाद थोड़े विरोध जरूर हुए लेकिन बाद मामला शांत पड़ गया.

इसके बाद 2015 के जून महीने में अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने फीफा के 7 अधिकारियों को गिरफ्तार करके स्विट्ज़रलैंड में वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर जांच शुरू हुई. शुरुआती जांच के बाद जस्टिस डिपार्टमेंट ने आरोप लगाया कि इस आयोजन में मार्केटिंग एजेंट्स ने ब्रॉडकास्ट राइट्स हासिल करने के लिए 12 सौ करोड़ रुपये से अधिक की रकम घूस में दी गयी थी. इसके बाद तो गिरफ्तारियों के सिलसिले शुरू हो गए.

कहा जाता है कि जब स्विस अधिकारी 2018 और 2022 की दावेदारी की जांच कर रहे थे, तो तत्कालीन फीफा के अध्यक्ष सैप ब्लेटर पर कुर्सी छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा था. इसीलिए उन्होंने बीच में ही कुर्सी छोड़ दी. इसके साथ साथ UEFA के अध्यक्ष मिशेल प्लातिनी को भी अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके बाद मामले में कई अधिकारियों को भी लपेटे में लिया गया. सैप ब्लेटर को भी जांच का हिस्सा बनाया गया और ब्लेटर पर 8 वर्ष का प्रतिबंध भी लगाया गया. मार्च 2021 में प्रतिबंध को 6 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया. अब वह 2027 तक फीफा की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकते हैं.

इस कांड ने भले ही फुटबॉल की दुनिया को दागदार व शर्मसार किया था. लेकिन रूस और कतर से फीफा की मेजबानी छीनी नहीं जा सकी. 2018 में रूस में फीफा का सकुशल आयोजन संपन्न हो चुका है. इस साल कतर भी शानदार तरीके से मेजबानी कर रहा है.....

फीफा पर करप्शन के आरोप

नवंबर 2010 :तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति व यूईएफए अध्यक्ष निकोलस सरकोजी , कतर के तत्कालीन क्राउन प्रिंस (अब अमीर) तमीम बिन हमद अल-थानी और मिशेल प्लाटिनी के बीच पेरिस में एक कथित "गुप्त बैठक" प्रकाश में आयी थी. दोनों , जो उस समय यूईएफए अध्यक्ष और दोनों थे। फीफा के उपाध्यक्ष।

दिसंबर 2010 :फीफा ने घोषणा की कि कतर 22वें विश्व कप का आयोजन करेगा, क्योंकि कार्यकारी समिति के 22 वोटों में से 14 वोट मिले हैं और उसके पक्ष में फैसला हुआ है. इस फैसले को उस समय आश्चर्यजनक और संदेहास्पद कहा गया.

जनवरी 2011: तत्कालीन फीफा अध्यक्ष सेप ब्लैटर का कहना है कि गर्मी से बचने के लिए उन्हें सर्दियों में इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने की उम्मीद है.

मई 2011: कतर को फीफा का आयोजन मिलने के पीछे वोट खरीदने के लिए फीफा की कार्यकारी समिति के सदस्यों को पैसे का भुगतान करने के सारे आरोपों को फीफा विश्वकप कतर 2022 के आोयजकों ने नकार दिया और कहा कि बेवजह उनके नाम पर कीचड़ उछालने की कोशिश की जा रही है.

जून 2011: फीफा कार्यकारी समिति के सदस्य मोहम्मद बिन हम्माम को रिश्वतखोरी का दोषी पाया गया और आजीवन के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फुटबॉल गतिविधियों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया.

जुलाई 2011: बाद में अल-मजीद भ्रष्टाचार के अपने दावों से मुकर जाती हैं और कहती हैं कि उन्होंने ऐसा कतर की आयोजन समिति द्वारा मजबूर किए जाने के बाद कहा था.

जुलाई 2012: फीफा ने अपनी आचार समिति के प्रमुख माइकल गार्सिया के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के आरोपों की एक रिपोर्ट सौंपी.

सितंबर 2013: एमनेस्टी इंटरनेशनल ने विश्व कप निर्माण परियोजनाओं पर "मानवाधिकारों के हनन" को उजागर किया, एक रिपोर्ट जारी की जिसमें "शोषण के खतरनाक स्तर" का विवरण दिया गया है.

दिसंबर 2014: फीफा के 430 पन्नों की रिपोर्ट के "गलत" सारांश को प्रकाशित करने के फैसले के खिलाफ अपील हारने के बाद आचार समिति के प्रमुख माइकल गार्सिया ने इस्तीफा दे दिया.

मई 2015: ज्यूरिख में फीफा के सात अधिकारियों को धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि स्विस अधिकारियों ने 2018 और 2022 के विश्व कप से जुड़े सबूतों की तलाश में फीफा मुख्यालय पर छापा मारा.

जून 2015:फीफा के 17 साल तक प्रभारी रहने के बाद ब्लाटर ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

सितंबर 2015: स्विस अधिकारियों ने प्लाटिनी को दो मिलियन स्विस फ्रैंक के भुगतान पर ध्यान केंद्रित करते हुए ब्लैटर के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की. भुगतान जनवरी 1999 और जून 2002 के बीच फीफा के सलाहकार के रूप में प्लाटिनी द्वारा किए गए काम के लिए किया गया था, लेकिन कतर द्वारा विश्व कप की मेजबानी के लिए मेजबानी पाने के 3 महीने बाद 2011 तक कुछ नहीं किया गया.

अक्टूबर 2015: ब्लैटर ने प्लाटिनी पर उस समझौते से पीछे हटने का आरोप लगाया कि 2018 विश्व कप की मेजबानी रूस करेगा और 2022 टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका करेगा. ब्लैटर का कहना है कि पेरिस में सरकोजी और शेख तमीम के साथ नवंबर 2010 की बैठक के बाद प्लाटिनी ने अपना विचार बदल दिया और कतर का समर्थन किया.

दिसंबर 2015: फीफा की आचार समिति द्वारा ब्लैटर और प्लाटिनी को आठ साल के लिए फुटबॉल से प्रतिबंधित कर दिया गया.

अप्रैल 2017: फ्रांस में राष्ट्रीय लोक अभियोजक के कार्यालय ने इस बात की जांच शुरू की कि 2018 में रूस और 2022 के टूर्नामेंट का आयोजन कतर को कैसे और क्यों दिए गए.

जून 2017: फीफा ने आखिरकार संगठन में भ्रष्टाचार पर गार्सिया की पूरी रिपोर्ट जारी की.

जून 2019: कतर को 2022 विश्व कप की मेजबानी सौंपे जाने की जांच के सिलसिले में फ्रांस की पुलिस ने प्लाटिनी से पेरिस में पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें..सीबीआई ने कथित फुटबॉल फिक्सिंग मामले में प्राथमिक जांच दर्ज की

एक आरोप यह भी
इसके साथ साथ इक्वाडोर के 8 खिलाड़ियों ने क़तर बनाम इक्वाडोर के मैच को जानबूझ कर मैच हारने के लिए घूस देने की बात कहकर सनसनी फैला दी. अभी तक तो केवल अब विश्व कप की मेजबानी को लेकर गंभीर आरोप लग रहे थे, लेकिन यह कहे जाने पर और बवाल मचा. रणनीतिक राजनीतिक मामलों के विशेषज्ञ और सऊदी अरब में ब्रिटिश केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक अमजद ताहा के हवाले से कहा गया कि कतर के खिलाफ मैच हारने के बदले में इक्वाडोर के आठ खिलाड़ियों पर 7.4 मिलियन डॉलर की रिश्वत लेने का आरोप लगा था. पत्रकार की रिपोर्ट में अपने सूत्रों के द्वारा दावा किया गया कि कतर ने इक्वाडोर के खिलाड़ियों को पेशकश करते हुए कहा था कि वे पहले हॉफ में एक गोल के साथ जीतने देंगे तो वह दूसरे हॉफ में तय की गयी रकम ट्रांसफर कर देंगे. हालांकि इस तरह की खबरों पर विश्व कप शुरू होने के दौरान न तो कतर की सरकार और न ही कतर फुटबॉल फेडरेशन ने कोई टिप्पणी की और न ही संज्ञान लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details