दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने कोरोनावायरस के कारण शूटिंग वर्ल्ड कप से लिया नाम वापस

आईएसएसएफ के सूत्रों ने बताया कि, 'कोरोना वायरस एकमात्र कारण है हमने शूटिंग वर्ल्ड कप से हटने का फैसला किया. ऐसा केंद्रीय एजेंसियों की सलाह पर किया गया.'

आईएसएसएफ
आईएसएसएफ

By

Published : Feb 29, 2020, 1:42 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:21 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर खेल जगत में कुछ टूर्नामेंट्स रद्द हो गए हैं, तो कुछ टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने वाले देश अपना नाम वापस ले रहे हैं.

इस बीच भारत ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए साइप्रस में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप से नाम वापस ले लिया है. शॉटगन वर्ल्ड कप अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) से मान्यता प्राप्त है जिसका आयोजन 4 से 13 मार्च के बीच किया जाना है.

कोरोनावायरस से प्रभाविट टूर्नामेंट

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (आईएसएसएफ) के सूत्रों ने बताया कि सरकार की सलाह पर भारतीय टीम को टूर्नामेंट से हटाने का फैसला किया गया.

उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस एकमात्र कारण है जिससे हमने हटने का फैसला किया. ऐसा केंद्रीय एजेंसियों की सलाह पर किया गया.'

कोरोनावायरस से प्रभाविट टूर्नामेंट

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी. इसके कारण अब तक 3000 लोगों की जान जा चुकी है जबकि विश्व भर में 80 हजार लोग इससे प्रभावित हैं.

भारत 16 से 26 मार्च के बीच डॉ. कर्णी सिंह रेंज में संयुक्त वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. कोरोना वायरस के कारण इस विश्व कप से भी चीन सहित छह देशों ने हटने का फैसला किया है, जबकि पाकिस्तान के निशानेबाजों ने खुद ही हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.

आईएसएसएफ लोगो

प्रतियोगिता में कुल 80 देशों को हिस्सा लेना था. लेकिन चीन, ताइवान, हांगकांग, मकाऊ, उत्तर कोरिया और तुर्कमेनिस्तान कोरोना वायरस के चलते इस प्रतियोगिता से हट गए हैं जबकि पाकिस्तान के दो निशानेबाजों ने खुद ही विश्वकप में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है.

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ लोगो

साइप्रस में अभी तक कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संदिग्ध मामलों को एहतियात के तौर पर अलग-थलग रखा गया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details