लास वेगास: दिग्गज मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर ने यूएफसी फाइटर कोनोर मैकग्रेगर पर कटाक्ष किया है. बता दें कि कोनोर मैकग्रेगर ने हाल ही में पेशेवर खेल से संन्यास की घोषणा की थी. मैकग्करेगर द्वारा की गई इस घोषणा ने सबको चौंका दिया है.
UFC: मेवेदर ने मैकग्रेगर पर तंज कसते हुए कहा, मैं इंतजार करूंगा! - मैकग्रेगर
मेवेदर ने लिखा, "अगर मैं गलत नहीं हूं, तो आपने माइक टायसन को नहीं बताया कि अगर हम दूसरी बार लड़ते तो आप मुझे हरा सकते थे? अब तुम संन्यास ले रहे हो! मैंने सोचा कि तुम सर्वश्रेष्ठ को हराना चाहते थे? खैर, अगर आप फिर से वापसी करते हैं तो मैं आपको फिर से हराने का इंतजार करूंगा."
floyd mayweather and Conor mcgregor
मेवेदर ने अपने करियर का अंत करने का फैसला लेने के लिए मैकग्रेगर की आलोचना की. लेकिन साथ ही उन्होंने मैकग्रेगर को चेताते हुए कहा है कि अगर अब भी वो लौटने का फैसला करते हैं तो वो उन्हें फिर से हराने का इंतजार करेंगे.
बता दें कि मैकग्रेगर और मेवेदर खेल के इतिहास की सबसे बड़ी औऱ सबसे महंगी फाइट में एक दूसरे के आमने-सामने आए थे जिसमें मेवेदर ने मैकग्रेगर को हराया था.