दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

12 महिला और 6 पुरूष एकल खिलाड़ी राष्ट्रमंडल टेटे के मुख्य ड्रॉ में - कटक

12 भारतीय महिलाएं और पुरुष एकल में छह भारतीय ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही राष्ट्रमंडल टेटे चैम्पियनशिप के मुख्य ड्रॉ में खेलेंगे.

Commonwealth TT

By

Published : Jul 21, 2019, 8:46 AM IST

कटक : नौ भारतीय खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल टेटे चैम्पियनशिप के महिला एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है. ये सभी नौ खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ में शीर्ष-3 खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी, अर्चना कामथ और मधुरिका पाटकर के साथ जुड़ेंगी. इससे कुल 12 भारतीय महिलाएं जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही इस चैम्पियनशिप के मुख्य ड्रॉ में खेलेंगी.

अयहिका मुखर्जी

मुख्य ड्रॉ में कुल 24 खिलाड़ी हैं. शीर्ष-8 खिलाड़ियों को मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला है. इन्हें पहले राउंड में भी बाई मिला है.

मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करने वाले अन्य खिलाड़ियों में तीन सिंगापुर, दो नाइजीरिया और एक-एक मलेशिया तथा ऑस्ट्रेलिया से है. भारत की पूजा सहस्त्रबुद्धे, रीत रिस्या और सुरभी पटवारी मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने से चूक गईं. वहीं पुरुष एकल में क्वालीफायर में कुल 11 भारतीय थे जिसमें से सिर्फ छह ही मुख्य ड्रॉ में जगह बना पाए.
महिला एवं पुरुष वर्ग में मुख्य ड्रॉ के मैच रविवार से शुरू होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details